खरसिया में भारत रत्न, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह2023-04-14खरसिया में भारत रत्न, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर,बाबा साहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।जगदलपुर में धर्मपुरा क्रीड़ा परिसर और प्रियदर्शनी स्टेडियम2023-04-13जगदलपुर में धर्मपुरा क्रीड़ा परिसर और प्रियदर्शनी स्टेडियम में जिम, बैडमिंटन ,सिंथेटिक फुटबॉल मैदान और रनिंग ट्रेक का अवलोकन किया।ग्राम- सांगीतराई, केनापाली, ठाकुरपाली और औराभांठा में जनसम्पर्क2023-02-18सांगीतराई, केनापाली, ठाकुरपाली और औराभांठा में जनसम्पर्क के माध्यम से ग्रामजनों से मुलाकात की और विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण कियाग्राम- बघनपुर, गेजामुड़ा, उच्चभिट्ठी में जनसम्पर्क2023-02-18आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम- बघनपुर, गेजामुड़ा, उच्चभिट्ठी में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीय जनो से भेंट मुलाक़ात कर उनका कुशल क्षेम जाना एवं जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।ग्राम-परसदा,मुरालीपाली,डोंगाढकेल,पण्डरीपानी- पश्चिम,तथा हरदीझरिया में जनसम्पर्क2023-02-09आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम-परसदा,मुरालीपाली,डोंगाढकेल,पण्डरीपानी- पश्चिम,तथा हरदीझरिया में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीय जनो से भेंट वार्ता किया एवं ग्रामों में किए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।पंथ श्री हुज़ूर मणिनाम साहेब स्मृति महोत्सव एवं एकोत्तरी चौका आरती महायज्ञ2023-02-04खरसिया में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और आदरणीय मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी एवं विस स्पीकर डॉ चरणदास महंत जी की गरिमामयी उपस्थिति में पंथ श्री हुज़ूर मणिनाम साहेब स्मृति महोत्सव एवं एकोत्तरी चौका आरती महायज्ञ,अंतर्राष्ट्रीय कबीरपंथी महासम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआरायगढ़ में झंडारोहण2023-01-26गणतंत्र दिवस अमर रहे, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायगढ़ में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएंग्राम पंचायत बोंदा में ब्रम्ह महिमा हवन पूजन2023-01-17आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोंदा में ब्रम्ह महिमा हवन पूजन में सम्मिलित हुआ एवं लोकमंगल के लिए परम ब्रम्हा अलेख महाप्रभु से प्रार्थना की।ग्राम-बानिपाथर,चोढ़ा,भालूनारा,देहज़री एवं नवागाँव में जनसम्पर्क2023-01-17आज अपने विधानसभा क्षेत्र के खरसियां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम-बानिपाथर,चोढ़ा,भालूनारा,देहज़री एवं नवागाँव में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीयजनों से मुलाकात की तथा लोकहित में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया ।शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति कप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता पुसौर2023-01-08आज पुसौर में आयोजित शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति कप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दींग्राम चपले कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का लोकार्पण2022-12-25खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चपले के विद्युत वितरण केंद्र में कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का लोकार्पण किया, इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र वासियों को विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।The Trophy Tour2022-12-24चक दे इंडिया ओडिशा में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप से पहले आज ट्रॉफी छत्तीसगढ़ आयी है, जिसका अनावरण माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी ने किया। मैं भारतीय हॉकी टीम को विश्वविजेता बनने के लिए शुभकामनाएं देता हूँसारंगढ़ आयोजित कविसम्मेलन कार्यक्रम2022-12-11कल रात सारंगढ़ में पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित कविसम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सब के साथ कविता पाठ का आनंद लिया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।सरिया में सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित राउत नाचा कार्यक्रम2022-12-10नगर पंचायत सरिया में सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित राउत नाचा कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं दीं,तथा पारम्परिक राउत नाचा में शीर्ष नर्तक दल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम सोनखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम2022-12-101857 की क्रान्ति में छत्तीसगढ़ के आग्रिणी शहीद,शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम सोनखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सोनखान जैसी पुण्य भूमि को प्रणाम किया और वीर नारायण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसकेबाद क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सायकल एवं सामाग्रियां वितरित की