ग्राम बड़े जामपाली,कुर्रूभांठा और सेन्द्रीपाली में पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर क्षेत्र के लोगों से आशीर्वाद लिया2023-10-17ग्राम बड़े जामपाली,कुर्रूभांठा और सेन्द्रीपाली में पदयात्रा के माध्यम से जनसंपर्क कर क्षेत्र के लोगों से आशीर्वाद लिया और कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।ग्राम डोमनारा, डेराडीह, तुमीडीह, नंदगांव,चिताकठर्रा, पुछियापाली, फरकानारा, पण्डरमुड़ा, अचनाकपुर, छिरपानी और अगासमार में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से मुलाकात2023-10-16अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोमनारा, डेराडीह, तुमीडीह, नंदगांव,चिताकठर्रा, पुछियापाली, फरकानारा, पण्डरमुड़ा, अचनाकपुर, छिरपानी और अगासमार में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से मुलाकात किया और फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आग्रह किया।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिण्डोला, मांझीडीपा, दर्रामुड़ा, बिंजकोट, झिटीपाली, जबलपुर, कोहारडीपा और भगोराडीह के आत्मीय जनों से मुलाकात2023-10-12अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिण्डोला, मांझीडीपा, दर्रामुड़ा, बिंजकोट, झिटीपाली, जबलपुर, कोहारडीपा और भगोराडीह के आत्मीय जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ और विभिन्न विषयों पर चर्चा की|ग्राम कछार, डुमरपाली, कांशीचुवां, देवरी और लेबड़ा में पदयात्रा2023-10-09पदयात्रा के माध्यम से क्षेत्र के कछार, डुमरपाली, कांशीचुवां, देवरी और लेबड़ा के स्नेहीजनों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और कुशलक्षेम जानारायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में सम्मिलित2023-10-04माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे जी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में रायगढ़ में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित किया, इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सामग्री और सहायता राशि वितरित की गई। #कांग्रेस_पर_भरोसा_बरकरारग्राम गढ़कुर्री,कुशवाबहरी, केराझर, मुरालीपाली औऱ डोंगाढकेल में पदयात्रा2023-10-03ग्राम गढ़कुर्री,कुशवाबहरी, केराझर, मुरालीपाली औऱ डोंगाढकेल में पदयात्रा कर स्नेहीजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ और उनका कुशलक्षेम जाना।सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह-20232023-09-05शिक्षक दिवस के अवसर पर पुसौर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जतरी, प्रांगण में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पुसौर के द्वारा आयोजित "सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह-2023" कार्यक्रम में शामिल होकर पीढ़ियों को ज्ञान से प्रकाशित करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कियाराजीव युवा मितान सम्मेलन में सम्मिलित2023-09-02हमारे मार्गदर्शक आदरणीय श्री Rahul Gandhi जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में सम्मिलित हुआ, इस दौरान बस्तर एवं सरगुजा संभाग के 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया है, राजीव युवा मितान क्लब के जरिए आज युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों से जोड़ा गया है। आज हर युवा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। #RajivYuva MitanSammelanमहामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्री द्रौपदी मुर्मू जी का बिलासपुर की पावन धरा में स्वागत एवं अभिनंदन2023-09-01गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में दीक्षार्थियों को अपना स्नेह और आशीर्वाद देने पहुंची महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्री द्रौपदी मुर्मू जी का बिलासपुर की पावन धरा में स्वागत एवं अभिनंदन ।पंडित दीनदयाल सभा भवन में ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति के तत्वावधान में आयोजित स्वस्थ पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल2023-08-30खरसिया नगरपालिका स्थित पंडित दीनदयाल सभा भवन में ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति के तत्वावधान में आयोजित स्वस्थ पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर वहां उपस्थित भाई बहनों को संबोधित किया।ग्राम पंचायत गीधा में आयोजित सार्वजनिक झूला रथयात्रा महोत्सव में शामिल2023-08-30खरसिया विधानसभा के ग्राम पंचायत गीधा में आयोजित सार्वजनिक झूला रथयात्रा महोत्सव में शामिल होकर ग्रामवासियों को बधाई दी,और जनसंपर्क कर कार्यकताओं से मुलाकात किया।ग्राम उल्दा में हरदिहा मरार पटेल समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण2023-08-29खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उल्दा में हरदिहा मरार पटेल समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।ग्राम छोटे मुड़पार में 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन2023-08-28अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छोटे मुड़पार में 75 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन किया।कोसमनारा बाबाधाम में महादेव और सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया|2023-08-23कोसमनारा बाबाधाम में महादेव और सत्यनारायण बाबा का आशीर्वाद लेकर समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।ग्राम पंचायत बोंदा में परमब्रह्मा महिमा आलेख आश्रम के नवाखाई पर्व2023-08-20आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोंदा में परमब्रह्मा महिमा आलेख आश्रम के नवाखाई पर्व पर उपस्थित होकर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं परमपिता परमेश्वर से लोकमंगल की कामना की। गुरूब्रह्म: महिमा आलेख: 🙏