किरोड़ीमल नगर में आयोजित छठ महोत्सव में शामिल होकर छठी मईया का आशीर्वाद लिया2022-10-31किरोड़ीमल नगर में आयोजित छठ महोत्सव में शामिल होकर छठी मईया का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियो के सुख समृद्धि की प्रार्थना की।खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम-तेलीकोट,बोतल्दा और ठुसेकेला में जनसम्पर्क2022-10-30आज अपने विधानसभा क्षेत्र के खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम-तेलीकोट,बोतल्दा और ठुसेकेला में जनसम्पर्क के माध्यम से समस्त आत्मीयजनों से मुलाकात कीया । इस दौरान ग्रामवासियों के बेहतर जीवन के लिए प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।बर्रा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर2022-10-15स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के करीब ले जाने के उद्देश्य से बर्रा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस शिविर में 2700 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कर शिविर का लाभ उठाया। शिविर आयोजन के लिए संकल्पित स्थानीय जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शुभकामनाएं।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक2022-10-06आज बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में पारंपरिक खेलों के महाकुंभ 'छत्तीसगढ़िया ओलंपिक' के शुभारंभ में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मंत्रिमंडल के साथ सम्मिलित हुआ,इसके अंतर्गत 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक राज्य में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेलों का आयोजन होगा।विजयादशमी के पावन पर्व पर खरसिया में रावण दहन कार्यक्रम2022-10-06विजयादशमी के पावन पर्व पर खरसिया में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं, असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक यह पर्व हम सभी को अहंकार, दुर्भावना और द्वेष से बचाए रखने के लिए प्रेरित करे,विजयादशमी की शुभकामनाएंग्राम चपले और खरसिया में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम2022-09-13माननीय मुख्यमंत्री श्रीBhupesh Baghel जी की अध्यक्षता में ग्राम चपले और खरसिया में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुआ, क्षेत्र की जनता की जरूरतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गए विभिन्न घोषणाओं के लिए मैं क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूँ। #भेंट_मुलाकातखरसिया, रायगढ़ और पुसौर ब्लाक के सेवानिवृत्त शिक्षकगणों के सम्मान समारोह कार्यक्रम2022-09-05शिक्षक दिवस के अवसर पर खरसिया, रायगढ़ और पुसौर ब्लाक के सेवानिवृत्त शिक्षकगणों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिक्षकों को सम्मानित कियाकोलता समाज के द्वारा आयोजित नवाखाई बंधु मिलन समारोह2022-09-04पुसौर में छत्तीसगढ़ कोलता समाज के द्वारा आयोजित नवाखाई बंधु मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सामाजिक जनों नवाखाई पर्व की शुभकामनाएँ दीरायगढ़ क्षेत्र में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम2022-09-01जनता के बीच जा कर जनता की समस्याओं से अवगत हो उनका निराकरण, इसी उद्देश्य के साथ रायगढ़ क्षेत्र में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के साथ सम्मिलित हुआ।जन्माष्टमी के अवसर पर "कृष्ण कुंज" नगरीय क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा2022-08-19कृष्ण कुंज पौधों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है,आज सारंगढ़ में जन्माष्टमी के अवसर पर नगरीय क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विकसित उद्यान "कृष्ण कुंज" का लोकार्पण किया तथा उपस्थित स्नेहीजनों को जन्माष्ठमी की शुभकामनाएं दीं।रायगढ़ मे आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के शुभारंभ में शामिल2022-08-17रायगढ़ मे श्री श्याम मंडल समिति के तत्वावधान मे आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के शुभारंभ में शामिल होकर नंद गोपाल का आशीर्वाद लिया तथा वहां उपस्थित समस्त भक्त जनों को संबोधित किया।ग्राम खपरापाली व छिछोर उमरिया के राहत कैम्प में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात2022-08-16भीषण वर्षा के कारण बाढ़ प्रभावित ग्राम खपरापाली व छिछोर उमरिया के राहत कैम्प में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी हर सम्भव मदद के लिए अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिएरायगढ़ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली2022-08-15स्वतंत्रता उत्सव के अवसर पर मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंदचैस ओलंपियाड2022-07-16भारत में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े खेल आयोजन "चैस ओलंपियाड" की रिले टोर्च का माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की उपस्थिति में, रायपुर में स्वागत किया,इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।सावन मड़ई2022-07-15सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद द्वारा आयोजित सावन मड़ई में शामिल होकर वहां उपस्थित लोगों को संबोधित कर सावन मास प्रारंभ की शुभकामनाएं दीं।