ग्राम - टेका, पुटकापुरी, तोरना, सुपा, बुनगा में कार्यकर्ताओं से भेंटशाम अपने क्षेत्र के ग्राम - टेका, पुटकापुरी, तोरना, सुपा, बुनगा में कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।दुर्गा अष्टमीप्रति वर्ष की तरह दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर खरसियां पहुँच कर विभिन्न स्थानों में विराजित माँ दुर्गा के पंडालों में जाकर माँ जगत जननी से क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की । ।। जय माँ दुर्गा ।।अप्रेंटिसशिप पखवाड़ा - 2019कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री Dr. Mahendra Nath Pandey जी की उपस्थिति में अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए एवं 2020-2025 तक के लिए कौशल विकास की नई राह तय करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित अप्रेंटिसशिप पखवाड़ा - 2019 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ । साथ ही विभिन्न राज्यों के मंत्रियों के साथ देश के युवाओं के कौशल को और भी निखारने के लिए चर्चा कर अपने सुझाव दिए।समीक्षासूरजपुर प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिये निर्देशित किया। राशनकार्ड, जल, सड़क परिवहन, सुपोषण अभियान की स्थिति का जायजा लेते हुए उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनीअपने प्रभार क्षेत्र सूरजपुर में 19 वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी और पश्चिम भारत विज्ञान मेला का शुभारम्भ कर मेधावी और सृजनशील छात्रों के द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। वहां उपस्थित आंगनबाड़ी के नन्हें बच्चों को कुपोषण से बचे रहने के लिये पोषण थैली प्रदान की। जनभागीदारी से चलाया जा रहा यह अभियान प्रशंसनीय है।राष्ट्रीय राजमार्ग ( रायगढ़ - बिलासपुर ) निरीक्षणराष्ट्रीय राजमार्ग ( रायगढ़ - बिलासपुर )के बाधित होने की शिकायत मिलने पर निरीक्षण करने पहुंचा, नागरिकों को आवागमन में असुविधा ना हो इस हेतु अधिकारियों एवं सम्बंधित ठेकेदारों को तत्काल मार्ग ठीक करने के लिये निर्देशित कियाकुश्ती प्रतियोगिता35 वें चक्रधर समारोह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कर देश के अलग अलग हिस्सों से आये प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित किया और उन्हें खेल के क्षेत्र में राज्य सरकार की कार्ययोजना एवं प्रतिबद्धता से अवगत कराया, साथ ही चक्रधर समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई भी दी।मंत्रिमंडल की बैठकमंत्रिमंडल की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में अनेक जनकल्याणकारी फैसले लिए गए, इस बैठक युवा साथियों के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से Sports Excellence center (Sports Academy)के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है, छत्तीसगढ़ियों की खेल प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करने और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मा. मुख्यमंत्री जी का आभार।क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर, दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील कीबाहर से वापस लौटे मजदूर जो गाँव में बने क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे हुए हैं उनसे मिलकर हाल चाल जाना सुविधाओं की जानकारी लेकर उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। और क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।'गोधन न्याय योजना' शुभारंभहमर छत्तीसगढ़ महतारी के पहिली तिहार हरेली के पावन तिथि म तेंदूमुड़ी गाँव के गौठान म खेती किसानी के औजार के पूजा-अर्चना करके प्रदेस के सुख-समृद्धि के प्रार्थना करेव अऊ छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैसी योजना 'गोधन न्याय योजना' के शुभारंभ कर गोबर खरीदी के लेखा जोखा के हिसाब रखे खातिर खाताबुक के विमोचन करेव। सरकार के ए महत्वकांक्षी योजना ले पशुपालक अऊ किसान मन ल आय अऊ रोजगार के नवा रद्दा मिलही संग म जैविक खेती ल घलो बढ़ावा मिलही। आप सबो ल हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधाई। #NavaCGHareli2020