ग्राम पंचायत बोंदा में परमब्रह्मा महिमा आलेख आश्रम के नवाखाई पर्व2023-08-20आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोंदा में परमब्रह्मा महिमा आलेख आश्रम के नवाखाई पर्व पर उपस्थित होकर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं परमपिता परमेश्वर से लोकमंगल की कामना की। गुरूब्रह्म: महिमा आलेख: 🙏रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली2023-08-15स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली,आजादी के इस उत्सव में जिले के अमर शहीदों को याद कर उनके परिवारजनों को सम्मानित किया।जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्ट्रेड में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण2023-08-14आज अपने प्रभार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्ट्रेड में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित हुआ ।शिक्षक भर्ती-20232023-08-12शिक्षक भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों को मननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया,इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने 'हायर सेकेंडरी सह आईटीआई ट्रेड' प्रमाण पत्र भी वितरित किये।नवरंगपुर,देह्जरी,गुर्दा ,भालुनारा, रसियामुडा और नवागांव के वासियों से मुलाकात2023-08-04भारी बारिश के कारण आड़पथरा डेम के गेट का वायर टूट जाने से क्षेत्र के प्रभावित गांव नवरंगपुर,देह्जरी,गुर्दा ,भालुनारा, रसियामुडा और नवागांव के वासियों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुआ और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिएछत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का शुभारंभ2023-07-17हमारे छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार हरेली के अवसर पर अपने जिले के तेतला पंचायत में,छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का शुभारंभ किया और उपस्थित स्नेहीजनों को हरेली की शुभकामनाएं दीं।बूथ चलो अभियान की शुरुआत2023-07-09ग्राम तिलडेगा से बूथ चलो अभियान की शुरुआत की, इस दौरान पत्थलगांव के माननीय विधायक श्री रामपुकार जी एवं विभिन्न बूथ प्रभारियों से मुलाकात की ।खरसिया में आयोजित विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर2023-07-08आप सभी कार्यकर्ता मेरी ताकत हैं, आपकी मेहनत से ही खरसिया अभेद गढ़ बना हुआ है , खरसिया में आयोजित विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर कार्यकर्ता साथियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कीबेरोजगारी भत्ता योजना2023-06-30माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी की पहल पर शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है और उन्हें रोजगार से जोड़ना है, ताकि इस राशि की मदद से युवा अपने पैरों पर खड़े हो सके। आज बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को 31.69 करोड़ की राशि का भुगतान मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया, इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का वितरण भी किया गया।ग्राम दर्रामुड़ा में आयोजित एक दिवसीय श्रीराम कथा में सम्मिलित2023-06-20ग्राम दर्रामुड़ा में आयोजित एक दिवसीय श्रीराम कथा में सम्मिलित हो श्रीरामचन्द्र जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कीछोटे डुमरपाली में आयोजित रामायण में सम्मिलित2023-06-16छोटे डुमरपाली में आयोजित रामायण में सम्मिलित होकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया और सभी के आनंदमय जीवन की प्रार्थना की। जय श्री रामराष्ट्रीय रामायण महोत्सव के भव्य शुभारंभ में सम्मिलित2023-06-01माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के भव्य शुभारंभ में सम्मिलित होकर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया। भक्ति के इस महाउत्सव में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन हैखरसिया में भारत रत्न, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह2023-04-14खरसिया में भारत रत्न, डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर,बाबा साहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।जगदलपुर में धर्मपुरा क्रीड़ा परिसर और प्रियदर्शनी स्टेडियम2023-04-13जगदलपुर में धर्मपुरा क्रीड़ा परिसर और प्रियदर्शनी स्टेडियम में जिम, बैडमिंटन ,सिंथेटिक फुटबॉल मैदान और रनिंग ट्रेक का अवलोकन किया।ग्राम- बघनपुर, गेजामुड़ा, उच्चभिट्ठी में जनसम्पर्क2023-02-18आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम- बघनपुर, गेजामुड़ा, उच्चभिट्ठी में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीय जनो से भेंट मुलाक़ात कर उनका कुशल क्षेम जाना एवं जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।