क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम मदनपुर2021-01-31खरसिया के ग्राम मदनपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर उन्हें बधाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी।ग्राम- चिताकठर्रा, नंदगांव, तुमीडीह, डेराडीह, डोमनारा (कॉलोनी) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन2021-01-29गांवों के सर्वांगीण विकास एवं ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित कर निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, ग्राम- चिताकठर्रा, नंदगांव, तुमीडीह, डेराडीह, डोमनारा (कॉलोनी) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीण जनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना।72 वाँ गणतंत्र दिवस2021-01-26बिलासपुर में ध्वजारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया। इस दौरान कोरोना काल में सबसे आगे रहकर नागरिकों की सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वहाँ उपस्थित समस्तजनों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जय हिंदअखिल भारतीय रामनामी महासभा (बड़े भजन मेला )2021-01-24अपना रोम रोम प्रभु राम नाम में समर्पित करने वाले रामनामी समाज छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के प्रतीक हैं, सारंगढ़ तहसील के ग्राम नंदेली में भारतीय रामनामी महासभा द्वारा आयोजित बड़े भजन मेला में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं खाद्य एवं माननीय संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के साथ शामिल हुआ, कार्यक्रम में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद।आयुष स्वास्थ्य शिविर समापन समारोह2021-01-18शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय परिसर ,रायगढ़ में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में शामिल हुआ, इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से ग्रसित अनेक रोगियों का उपचार हुआ है, आयुर्वेद विभाग एवं समर्पण भाव से शिविर में सम्मिलित चिकित्सकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं।ग्राम - अगासमार, छिरपानी, पण्डरमुड़ा, फरकानारा और पुछियापाली में जनसंपर्क के दौरान ग्रामजनों से भेंट2021-01-18जन सेवक रूप में मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि प्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रवासियों से भेंट हो। जनसंपर्क एक माध्यम है उनसे भेंट कर समस्याओं से अवगत होने का। जनसंपर्क के दौरान ग्राम - अगासमार, छिरपानी, पण्डरमुड़ा, फरकानारा और पुछियापाली में ग्रामजनों से भेंट हुई साथ ही सी. सी. रोड, मंच निर्माण पी. डी. एस. भवन जैसे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।खरसिया के शासकीय अस्पताल एवं कोविड वेक्सिन सेंटर का निरीक्षण2021-01-16खरसिया के शासकीय अस्पताल एवं कोविड वेक्सिन सेंटर का निरीक्षण किया। शासकीय अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की स्वीकृति मिल गयी है, खरसिया में सुव्यवस्थित अस्पताल हो इसके लिए ब्लड बैंक स्थापना की स्वीकृति के लिए भी प्रयास जारी है। इस दौरान खरसिया शासकीय अस्पताल में दन्त चिकित्सा कक्ष एवं एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया।छत्तीसगढ़ कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पोस्टर का विमोचन2021-01-15माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के कार्यालय में उनके साथ छत्तीसगढ़ कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा बनाये गए पोस्टर का विमोचन किया।राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान समारोह2021-01-12राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होकर उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वयं सेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं संस्थाओं को पुरष्कार देकर सम्मानित किया। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने सेवाकार्यों के माध्यम से जीवंत रखने वाले समस्त NSS के छात्र साथियों को शुभकामनाएंपुसौर विकासखंड में अनेक विकास कार्यों तथा अमलडीहा में गौठान का लोकार्पण2021-01-09पुसौर विकासखंड के ग्राम टेका एवं पचेड़ा में अनेक विकास कार्यों तथा अमलडीहा में गौठान का लोकार्पण किया। गोधन न्याय योजना से ग्रामवासियों को आजीविका संवर्धन के साथ और भी अन्य लाभ मिल रहे हैं जैसे मछली पालन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट से फसल उत्पादन में जैविक खाद को बढ़ावा और गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके शीघ्रता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए।रायगढ़ विकासखंड के गांवों का दौरा2021-01-07रायगढ़ विकासखंड के ग्राम गढ़कुर्री, कुशवाबहरी, कोंड़तराई, डोंगीतराई में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों की सुविधाओं के लिए प्राथमिक शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन, पानी टंकी, सी.सी. रोड जैसे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। ग्रामवासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना,, किसानों को मक्का एवं सरसों के बीज वितरित किया, साथ ही उनकी जरूरतों एवं समस्याओं से अवगत हुआ।राशन कार्ड में त्रुटी सुधार एवं निराश्रित विधवा पेंशन के लिए कैंप लगाकर पात्र हितग्राहियों के पंजीयन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपने क्षेत्र की बेटी अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी सुश्री वंदना मिंज को देश का प्रतिनिधित्व करते देख बहुत ख़ुशी हुयी, उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनकी उपलब्धि के लिए बधाइयाँ देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा2021-01-06खरसिया विधानसभा के ग्राम - दर्रामुड़ा, भगोराडीह, जबलपुर, झिटीपाली, बिंजकोट, गिण्डोला में ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक चबूतरा एवं सी.सी. रोड जैसे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ, जिसके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, छत्तीसगढ़ सरकार ग्राम एवं ग्रामवासियों के विकास को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।लोकार्पण एवं शिलान्यास, आम सभा रायगढ़2021-01-01रायगढ़ मिनी स्टेडियम में आयोजित आम सभा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने रायगढ़ जिले के सड़क, भवन, प्रयोगशाला जैसे 106 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी समूह की माताओं बहनों से भी मिले और उनके कार्यों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। रायगढ़ को प्रगति और विकास की ओर अग्रसर करने के लिए मान. मुख्यमंत्री जी एवं प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी का धन्यवाद,आप सभी को शुभकामनाएं।नवा छत्तीसगढ़ के 2 बछर2020-12-17जनविश्वास के दो वर्ष पूर्ण होने पर कल रायगढ़ में प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियों और चल रही योजनाओं पर चर्चा की, कृषि, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में चल रही योजनाओं से समस्त प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं ,कोरोना काल में एक ओर जहाँ देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही थी, छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव विपरीत रहा। इन 2 वर्षों में सरकार ने 36 वादों में से 24 वादें पूरे किये, प्रदेश सरकार गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने लिए तत्पर है, प्रदेश को नित निरंतर विकास की राह में आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित समस्त जनसेवकों को शुभकामनाएं। #नवा_छत्तीसगढ़_के_2_बछरबात हे स्वाभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के2020-12-17छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर समस्त मंत्रिमंडल के साथ मिलकर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।