ग्राम- महका, मकरी, डुमरभांठा, हलाहुली, घघरा में क्षेत्रवासियों से भेंट2021-09-13खरसिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान श्रीगणेश पंडाल में विघ्नहर्ता गजानन स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर ग्राम- महका, मकरी, डुमरभांठा, हलाहुली, घघरा में क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत हुआ। इस दौरान ग्राम में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।ग्राम-फूलबंधिया, कुकरीझरिया, खैरपाली, आमापाली, बेंदोझरिया में जनसंपर्क2021-09-12खरसिया विधानसभा के ग्राम-फूलबंधिया, कुकरीझरिया, खैरपाली, आमापाली, बेंदोझरिया में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के लिए समर्पित विकास कार्यों का लोकार्पण कर ग्रामजनों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ।जनसंपर्क ग्राम-कोसमपाली, बनहर, काशिचुवां, जामपाली, उसरौट2021-08-27खरसिया विधानसभा के रायगढ़ ब्लॉक में जनसंपर्क के दौरान ग्राम-कोसमपाली, बनहर, काशिचुवां, जामपाली, उसरौट के क्षेत्रवासियों से मुलाकात किया। जनसंपर्क के दौरान ही ग्रामवासियों के सुविधा के लिए किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।ग्राम भागोडीह, झाराडीह, बकेली, कलमीपाठ, बगडेवा में जनसम्पर्क2021-08-26अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भागोडीह, झाराडीह, बकेली, कलमीपाठ, बगडेवा में जनसम्पर्क कर ग्रामीणजनों की समस्याओं से अवगत हुआ और सभी गांवों में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर उन्हें जनहित में समर्पित किया। #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़जनसंपर्क के दौरान ग्राम- नवापारा (पूर्व), टायंग, जैमुरा, पंडरीपानी, सोंण्डका, बासनपाली (सोंण्डका) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण2021-08-24खरसिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्राम- नवापारा (पूर्व), टायंग, जैमुरा, पंडरीपानी, सोंण्डका, बासनपाली (सोंण्डका) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। इस दौरान आप सभी से मिले स्नेह और सम्मान से अभिभूत हूँ, आप सभी का धन्यवाद।नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों के परिवारों और कोरोना वारियर्स का सम्मान2021-08-15बलौदाबाजार में आयोजित स्वतंत्रता उत्सव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों के परिवारों और कोरोना वारियर्स का सम्मान कियाआजादी की 75वीं वर्षगांठ2021-08-15आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज बलौदाबाजार में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी,मंच से जिले के भटगांव और सुहेला उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने की क्षेत्रवासियों को बधाई दी,आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएंखरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण2021-08-12खरसिया विकासखंड में जनसंपर्क के दौरान 50 लाख की लागत से विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण किया साथ ही जोबी में कॉलेज भवन का शिलान्यास कर वनमंडल काफरमार में आयोजित वनमहोत्सव में शामिल हुआ। इस दौरान क्षेत्रवासियों को ग्रामीण तथा वनांचल क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से अवगत कराया।तूरेकेला से हालाहुली तक हुए सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता का निरीक्षण2021-08-10आज तूरेकेला से हालाहुली तक हुए सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता का निरीक्षण कर पी डब्लू डी के अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ समझौता न करने के सख्त निर्देश दिए और जल्द ही मरम्मत करने के लिए कहा ।विश्व आदिवासी दिवस2021-08-09विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट रायगढ़ में सभी आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।ग्राम पुरैना खपरी में बने गौठान एवं बलौदाबाजार में बने शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण2021-07-31आज अपने प्रभार जिला बलौदाबाजार जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से कार्यों की जानकारी ली और ग्राम पुरैना खपरी में बने गौठान का निरीक्षण किया इस दौरान बलौदाबाजार में बने शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया।बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन2021-07-24माननीया मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के साथ अपने प्रभार जिले बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन किया और वहां उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन2021-07-24माननीया मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के साथ अपने प्रभार जिले बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन किया और वहां उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।बालोद में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा2021-07-24अपने प्रभार जिले बालोद में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की और लंबित कार्यों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया, समीक्षा के दौरान,कोविड नियंत्रण और टीकाकरण की भी विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली,साथ ही सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से जानकारी ली।ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान का निरीक्षण2021-07-23बालोद विकासखंड के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान का निरीक्षण कर वहां संचालित विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। स्वसहायता समूह के सदस्य वर्मी कंपोस्ट,गौपालन,मत्स्यपालन और कड़कनाथ मुर्गी पालन के माध्यम से खुद को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।