श्री राम नवमीं के अवसर पर खरसियां में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल
2022-04-10
श्री राम नवमीं के अवसर पर खरसियां में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल होकर प्रभु श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। जय श्री राम
ग्राम- अमलिभौना , तुपकधार , कठली , टपरदा ,रनभांठा एवं बुनगा में जनसम्पर्क
2022-03-30
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर विकाशखण्ड के अन्तर्गत ग्राम- अमलिभौना , तुपकधार , कठली , टपरदा ,रनभांठा एवं बुनगा में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीय जनों से मुलाकात किया एवं ग्राम विकास में उपयोगी विभिन्न कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया ।
ग्राम चपले में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा
2022-03-27
आज ग्राम चपले में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हो व्यासपीठ तथा श्रद्धेय अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण का लाभ लिया।
रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव
2022-03-26
कल रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव में शामिल हुआ। अमृत महोत्सव के मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन की प्रस्तुति देखने और सुनने का अवसर मिला।
टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
2022-03-03
आज सारंगढ़ मे प्रेसीडेंट क्लब,टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित होकर विजेता-उपविजेता एवं टूर्नामेंट के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दिया।
ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ
2022-03-01
बिलासपुर, बहतराई स्टेडियम के बी. आर. यादव एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर जी ने शुभारंभ किया। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। इस टूर्नामेंट में 30 राज्यों से आए महिला एवं पुरूष वर्ग की टीम को शुभकामनाएं।
पुसौर विकासखंड में जनसंपर्क
2022-02-27
पुसौर विकासखंड में जनसंपर्क के दौरान तेलीपाली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं खोखरा में श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन कर आंगनबाड़ी भवन, सड़क निर्माण जैसे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर गांव के माताओं- बहनों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से भेंट किया।
बिलासपुर में तिफरा फ्लाईओवर, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम, पुलिस कर्मचारियों के लिए आवास का लोकार्पण
2022-02-26
बिलासपुर में मानीनय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ,नवनिर्मित तिफरा फ्लाईओवर, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटोरियम, पुलिस कर्मचारियों के लिए आवास जैसे 353 करोड़ से अधिक के 97 विकास कार्यों के लोकार्पण से बिलासपुरवासियों के सुविधाओं में वृद्धि होगी।
ग्राम- पुरैना, चारपारा, छोटे- बोरदी, बड़े-बोरदी, बड़े-देवगांव तथा छोटे-देवगांव में जनसम्पर्क
2022-02-24
जनसम्पर्क के दौरान खरसिया ब्लॉक के ग्राम- पुरैना, चारपारा, छोटे- बोरदी, बड़े-बोरदी, बड़े-देवगांव तथा छोटे-देवगांव में ग्रामवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ तथा उसके समाधान के लिए निर्देशित किया। तथा ग्रामीण विकास के लिए किये गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्रामवासियों को समर्पित किया।
ग्राम- बर्रा, खम्हार, टांडापारा, कोठीकुंडा, गाड़ापाली में जनसम्पर्क
2022-02-23
खरसियां विधानसभा क्षेत्र के खरसियां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम- बर्रा, खम्हार, टांडापारा, कोठीकुंडा, गाड़ापाली में जनसम्पर्क कर स्नेहीजनों से भेंट वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ ,इस दौरान ग्राम विकास में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।
वृहद गौठान मेला, ग्राम पंचायत सूपा
2022-02-23
"हमर गँवई हमर गौठान" योजना के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूपा में बने गौठान में आज आयोजित वृहद गौठान मेले में सम्मिलित होकर गौठान समिति एवं गौठान से लाभ प्राप्त करने वाली महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं से मुलाकात करने का सुअवसर प्राप्त हुआ । इस दौरान स्वसहायता समूह की बहनों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
राजिम माघी पुन्नी मेला
2022-02-20
आस्था, आध्यात्म एवं संस्कृति के अनुपम संगम राजिम माघी पुन्नी मेला में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राजिम के पावन भूमि में आए श्रद्धालुओं से भेंटकर उन्हें सम्बोधित किया।
नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल
2022-02-16
माघी पूर्णिमा के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसमनारा में सत्यनारायण बाबा धाम के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर वहां नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया। प्रांगण में आयोजित साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन में उपस्थित सामाजिक जन से मुलाकात किया,तथा ग्राम बासनपाली में आयोजित माघी पुन्नी सबरी मेला में उपस्थित होकर मेला में उपस्थित जन समूह को संबोधित किया ।।
जे एस पी एल फाउंडेशन और नाबार्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम
2022-02-10
रायगढ़ में जे एस पी एल फाउंडेशन और नाबार्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सामारोह में शामिल हुआ,इस प्रशिक्षण के माध्यम से 120 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन और वेल्डर ट्रेड में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस सराहनीय पहल के लिए JSPL फाउंडेशन औऱ नबार्ड को शुभकामनाएं।
तुरंगा गुरुकुल आश्रम भवन निर्माण भूमिपूजन
2022-02-10
पुसौर के तुरंगा गुरुकुल आश्रम में शिक्षा के लिए 208 छात्रावास भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुआ, गुजरात के केशु भाई के दृढ़ संकल्प और सेवा की मजबूत इक्षाशक्ति के परिणामस्वरूप यह कार्य आज शूरू हुआ, आने वाले समय में विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com