राम वन गमन परिपथ पर्यटन रथयात्रा का स्वागत2020-12-16रायगढ़ में क्षेत्रवासियों के साथ राम वन गमन परिपथ पर्यटन रथयात्रा का स्वागत कर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित किया और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा2020-12-15माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा को ध्वज दिखाकर सूरजपुर से रवाना किया, उत्तर और दक्षिण से एक साथ शुरु हुई यह यात्रा 4 दिनों में 1575 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ से छत्तीसगढ़ की तीर्थ एवं पर्यटन स्थल को नयी पहचान मिलेगी। जय श्री रामहाईटेक बस स्टैंड, सूरजपुर2020-12-15सूरजपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की उपस्थित में आयोजित हाईटेक बस स्टैंड के लोकार्पण समारोह में शामिल हुआ। सभी सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुगमता मिलेगी, आप सभी को शुभकामनाएं। #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़समीक्षा बैठक2020-12-08रायगढ़ कलेक्टोरेट में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुआ, कोरोना संक्रमण के दौरान भी कार्य निर्बाध रूप से जारी रहा, जिससे लंबित प्रकरणों में कमी आयी, बैठक के दौरान लोकसेवा गारंटी योजना के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण2020-12-07केन्द्र तेलीपाली धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं किसान साथियों की समस्याओं से अवगत होकर वहां उपस्थित अधिकारियों त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये ।लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह, जशपुर2020-12-04माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के साथ जशपुर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुआ। मान. मुख्यमंत्री जी ने 792 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से 96 कार्यों का भूमिपूजन एवं 102 कार्यों का लोकार्पण कर जशपुर जिले के विकास के लिए समर्पित किया। जनता को समर्पित की गयी विभिन्न विकास कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद।आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक क्षेत्र कॉरिडोर का भूमिपूजन2020-12-02माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक क्षेत्र कॉरिडोर के भूमिपूजन एवं विभिन्न भवनों की अधिरचना स्थापन कार्यक्रम और ब्रिक लेयिंग सेरेमनी में शामिल हुआ, इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा आईआईटी भिलाई के 3D मॉडल का अनावरण भी किया गया।कैबिनेट की बैठक2020-10-08माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लिया एवं राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न कार्ययोजना निर्माण पर अपने विचार रखे।बाढ़ से प्रभावित पीढ़ितों से भेंट2020-08-30रायगढ़ जिले में बाढ़ से प्रभावित पीढ़ितों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना, पीड़ितों की सुविधा के लिए बने राहत केंद्र पड़ीगांव, छिछोरा, उमरिया, बोंदा, बुनगा में दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।बाढ़ पीढित गांवों का दौरा2020-08-30लगातार बारिश से नदी के निकट बसे गांव - रायपाली, खपरापाली, बाराडोली, सिंगपुरी, चंघोरी, सिलाड़ी, जिलाड़ी, नवापारा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, आज उन सभी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिला और उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस आपदा में उनके फसल और मकान के नुकसान के पूर्ति के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया।74वां स्वतंत्रता दिवस2020-08-15आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया साथ ही उत्कृष्ट नागरिकों को प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। ।।जय हिंद।।जल जंगल और जमीन की रक्षा की दिशा में कदम2020-08-09विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डोमनारा में शहीद वीरनारायण सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर बरगढ़ खोला स्थित फरकानारा से आदिवासी भाई बहनों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया, वन अधिकार पत्र वन्य क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, इसके माध्यम से हितग्राहियों के द्वारा पीढ़ियों से काबिज भूमि उनके नाम से शासकीय दस्तावेजों में दर्ज हो जाएगी और वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे । आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पित है, विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं। #WorldTribalDayजिला पुलिस की विशेष पहल 'एक रक्षासूत्र मास्क का'2020-08-03रायगढ़ एवं खरसिया में जिला पुलिस की विशेष पहल 'एक रक्षासूत्र मास्क का' में रायगढ़ की जनता ने अपनी तत्परता और सहयोग से रिकॉर्ड संख्या में मास्क वितरित कर जागरूकता का परिचय दिया ,इस अवसर पर रायगढ़ और खरसिया में जिला पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बहनों से राखी बंधवाई और सबके साथ मिलकर 'एक रक्षासूत्र मास्क का' से जुड़ने का आवाह्न किया। रायगढ़ एवं खरसिया पुलिस टीम को इस अनूठे और प्रशंसनीय अभियान की पहल के लिए बधाई तथा इस अभियान में जुड़ कर इसे वृहद रूप से सफल बनाने हेतु रायगढ़ की जनता का बहुत बहुत आभार।"प्लास्टिक देवा-चावल लेवा" जागरूकता अभियान2020-07-26रायगढ़ के ग्राम उच्चभिट्ठी के राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं की विशेष सोच और पहल से "प्लास्टिक देवा-चावल लेवा" जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई,मुझे इस नेक अभियान के शुभारंभ का अवसर प्राप्त हुआ। पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर वातावरण स्थापित करने की यह सोच प्रशंसनीय और कारगर है, समाज को पर्यावरण संरक्षण की दिशा की ओर बढ़ाने के लिए युवा शक्तियों का मैं अभिनन्दन करता हूँ। आप सभी को शुभकामनाएं।नवनिर्मित आदिवासी बालक छात्रावास का लोकार्पण एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भूमि पूजन2020-07-24कल खरसिया विकासखंड के ग्राम मुरा में छात्रों की सुविधा के लिए नवनिर्मित आदिवासी बालक छात्रावास का लोकार्पण किया, साथ ही निकट भविष्य में बनने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी भूमि पूजन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कैम्प लगाकर राशनकार्ड विहीन लोगों के कार्ड बनवाने तथा पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए निर्देशित किया ।