ग्राम- सांगीतराई, केनापाली, ठाकुरपाली और औराभांठा में जनसम्पर्क
2023-02-18
सांगीतराई, केनापाली, ठाकुरपाली और औराभांठा में जनसम्पर्क के माध्यम से ग्रामजनों से मुलाकात की और विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण किया
ग्राम-परसदा,मुरालीपाली,डोंगाढकेल,पण्डरीपानी- पश्चिम,तथा हरदीझरिया में जनसम्पर्क
2023-02-09
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम-परसदा,मुरालीपाली,डोंगाढकेल,पण्डरीपानी- पश्चिम,तथा हरदीझरिया में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीय जनो से भेंट वार्ता किया एवं ग्रामों में किए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।
पंथ श्री हुज़ूर मणिनाम साहेब स्मृति महोत्सव एवं एकोत्तरी चौका आरती महायज्ञ
2023-02-04
खरसिया में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और आदरणीय मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी एवं विस स्पीकर डॉ चरणदास महंत जी की गरिमामयी उपस्थिति में पंथ श्री हुज़ूर मणिनाम साहेब स्मृति महोत्सव एवं एकोत्तरी चौका आरती महायज्ञ,अंतर्राष्ट्रीय कबीरपंथी महासम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ
रायगढ़ में झंडारोहण
2023-01-26
गणतंत्र दिवस अमर रहे, आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायगढ़ में झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
ग्राम-बानिपाथर,चोढ़ा,भालूनारा,देहज़री एवं नवागाँव में जनसम्पर्क
2023-01-17
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के खरसियां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम-बानिपाथर,चोढ़ा,भालूनारा,देहज़री एवं नवागाँव में जनसम्पर्क के माध्यम से अपने आत्मीयजनों से मुलाकात की तथा लोकहित में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया ।
ग्राम पंचायत बोंदा में ब्रम्ह महिमा हवन पूजन
2023-01-17
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोंदा में ब्रम्ह महिमा हवन पूजन में सम्मिलित हुआ एवं लोकमंगल के लिए परम ब्रम्हा अलेख महाप्रभु से प्रार्थना की।
शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति कप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता पुसौर
2023-01-08
आज पुसौर में आयोजित शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति कप ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं
ग्राम चपले कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का लोकार्पण
2022-12-25
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चपले के विद्युत वितरण केंद्र में कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का लोकार्पण किया, इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र वासियों को विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
The Trophy Tour
2022-12-24
चक दे इंडिया ओडिशा में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप से पहले आज ट्रॉफी छत्तीसगढ़ आयी है, जिसका अनावरण माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी ने किया। मैं भारतीय हॉकी टीम को विश्वविजेता बनने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ
सारंगढ़ आयोजित कविसम्मेलन कार्यक्रम
2022-12-11
कल रात सारंगढ़ में पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित कविसम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सब के साथ कविता पाठ का आनंद लिया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं।
शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम सोनखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम
2022-12-10
1857 की क्रान्ति में छत्तीसगढ़ के आग्रिणी शहीद,शहीद वीरनारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ग्राम सोनखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सोनखान जैसी पुण्य भूमि को प्रणाम किया और वीर नारायण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसकेबाद क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सायकल एवं सामाग्रियां वितरित की
सरिया में सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित राउत नाचा कार्यक्रम
2022-12-10
नगर पंचायत सरिया में सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित राउत नाचा कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं दीं,तथा पारम्परिक राउत नाचा में शीर्ष नर्तक दल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत सुपा में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित वृहद जनसमस्या निवारण शिविर
2022-11-09
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपा में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित वृहद जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर क्षेत्रीय जनों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया
ग्राम - पुटकापुरी में माली समाज के सामाजिक उपयोगिता के लिए नवनिर्मित मंगलभवन के लोकार्पण
2022-11-06
आज खरसियां विधानसभा क्षेत्र के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम - पुटकापुरी में माली समाज के सामाजिक उपयोगिता के लिए नवनिर्मित मंगलभवन के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हुआ एवं उपस्थित सामाजिक जनो को सम्बोधित किया ॥
ग्राम पंचायत कोतरा में आयोजित ग्रामीण टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता
2022-11-01
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोतरा में आयोजित ग्रामीण टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम उपस्थित होकर खिलाड़ियों से मुलाक़ात की एवं विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com