शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जी को श्रद्धांजलि अर्पित
2021-11-15
मणिपुर माओवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जी, उनकी पत्नी और बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार की स्थिति मैं समझ सकता हूँ, ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहने का संबल प्रदान करें।
शहीद नंदकुमार पटेल जी के प्रतिमा का अनावरण
2021-11-08
शहीद श्री नंदकुमार पटेल जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण उनको हमारे समक्ष खड़ा करने जैसा था, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का बहुत बहुत धन्यवाद उन्होंने पिताजी की मूर्ति का अनावरण कर प्रत्येक खरसिया क्षेत्रवासियों को उनकी स्मृतियाँ लौटा दी। शहीद नंदकुमार पटेल जी के चाहने वालों का मैं धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने अब तक अपने हृदय में उन्हें बसाये रखा है, और जो मान-सम्मान उन्हें जीते जी मिलता था वही मान-सम्मान आज भी सभी की आंखों में दिखा ।
प्रथम कुल उत्सव एवं स्मृति ग्रंथ का विमोचन
2021-11-08
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के प्रथम कुल उत्सव में शामिल हुआ, इस दौरान पिताजी की जयंती पर उनकी जीवनी पर प्रकाशित स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया।
अपने विधानसभा क्षेत्र खरसियां के पुसौर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम- रुचिदा, पुसल्दा, शंकरपाली, लिटाईपाली, जतरी में जनसम्पर्क
2021-10-27
अपने विधानसभा क्षेत्र खरसियां के पुसौर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम- रुचिदा, पुसल्दा, शंकरपाली, लिटाईपाली, जतरी में जनसम्पर्क के माध्यम से स्नेही जनों से मुलाकात कर जनसे संवाद किया तथा ग्रामों में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।
विधानसभा क्षेत्र खरसिया के ग्राम - धनगांव, तोरना, घुघुवा, रावनखोंधरा, सेमीभांवर और सेमरा में जनसम्पर्क
2021-10-26
अपने विधानसभा क्षेत्र खरसिया के ग्राम - धनगांव, तोरना, घुघुवा, रावनखोंधरा, सेमीभांवर और सेमरा में जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। क्षेत्रवासियों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना।
अखिल भारतीय अघरिया समाज सम्मान समारोह
2021-10-18
अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़ द्वारा माँ नाथलदाई परिसर में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, राज्य एवं लोक सेवा आयोग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के युवाओं एवं डॉ. खूबचंद बघेल कृषि रत्न से सम्मानित कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाज के युवाओं एवं कृषकों को अघरिया समाज का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी।
दुर्गाष्टमी पूजा
2021-10-13
अष्टमी के शुभ अवसर पर खरसिया में विभिन्न पंडालों में जाकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की। माँ दुर्गा आप सभी को सुख समृध्दि का आशीर्वाद दें, जय माता दी।
खरसिया में 5.80 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन
2021-10-12
नगर पालिका खरसिया में 5.80 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और उन्हें खरसिया में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय समन्वय समिति की बैठक
2021-09-29
राजभवन में माननीय राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव जी एवं अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 27वीं बैठक में शामिल होकर पाठ्यक्रम,उच्च शिक्षा की गुणवत्ता एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
42 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नई खेल सुविधाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन
2021-09-25
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुआ। मुख्यमंत्री जी ने बिलासपुर और रायपुर में लगभग 42 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नई खेल सुविधाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। फुटबाल, कबड्डी, तींरदाजी और एथलेटिक्स की अकादमी, दो खेल छात्रावास, एक तींरदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र और एथलेटिक्स के लिए सिंथेटिक ट्रैक एण्ड फील्ड जैसी सुविधाओं से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। मैं प्रदेश के खिलाड़ियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ।
खरसियां ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम-आमाडोल, देवगांव, पतरापाली, उल्दा,लोधिया, ढिमानी में जनसपंर्क
2021-09-19
विधानसभा क्षेत्र के खरसियां ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम-आमाडोल, देवगांव, पतरापाली, उल्दा,लोधिया, ढिमानी में जनसपंर्क के माध्यम से अपने पारिवारिक जनों से आत्मीय मुलाकात की,इस दौरान उनकी सामाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत हुआ, इस बीच ग्राम विकास हेतु किये गए कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया ।
खरसियां ब्लॉक में ग्राम-परसापाली,भदरीपाली, परसकोल, बगबुड़वा तथा सूती में जनसम्पर्क
2021-09-16
खरसियां विधानसभा के खरसियां ब्लॉक में ग्राम-परसापाली,भदरीपाली, परसकोल, बगबुड़वा तथा सूती में जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा गांवों में हुए विभन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया ।
ग्राम- महका, मकरी, डुमरभांठा, हलाहुली, घघरा में क्षेत्रवासियों से भेंट
2021-09-13
खरसिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान श्रीगणेश पंडाल में विघ्नहर्ता गजानन स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर ग्राम- महका, मकरी, डुमरभांठा, हलाहुली, घघरा में क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत हुआ। इस दौरान ग्राम में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
ग्राम-फूलबंधिया, कुकरीझरिया, खैरपाली, आमापाली, बेंदोझरिया में जनसंपर्क
2021-09-12
खरसिया विधानसभा के ग्राम-फूलबंधिया, कुकरीझरिया, खैरपाली, आमापाली, बेंदोझरिया में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के लिए समर्पित विकास कार्यों का लोकार्पण कर ग्रामजनों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ।
जनसंपर्क ग्राम-कोसमपाली, बनहर, काशिचुवां, जामपाली, उसरौट
2021-08-27
खरसिया विधानसभा के रायगढ़ ब्लॉक में जनसंपर्क के दौरान ग्राम-कोसमपाली, बनहर, काशिचुवां, जामपाली, उसरौट के क्षेत्रवासियों से मुलाकात किया। जनसंपर्क के दौरान ही ग्रामवासियों के सुविधा के लिए किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com