दुर्गा महाविद्यालय रायपुर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम2020-02-18आज दुर्गा महाविद्यालय रायपुर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र छात्राओं से मुलाक़ात की विद्यार्थियों को अध्ययन के बेहतर संसाधन प्राप्त हो सके इसके लिए आगामी वर्ष से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में ई-लाईब्रेरी की सुविधा दी जाएगी, जिससे वे डिजीटल माध्यमों से भी पढ़ाई कर सकेंगे, इस दौरान महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गौरव पदक तथा एन.सी.सी. में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन और एन.एस.एस. के छात्र-छात्राओं को सेवा योजना के तहत अच्छे कार्य के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया।अघरिया समाज धर्मशाला निर्माण के लिए भूमिपूजन2020-02-17चंद्रपुर में माँ नाथलदाई के परिसर में अघरिया समाज धर्मशाला के निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भूमिदान कर्ता एवं उनके परिवार को सम्मानित कर इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों से मिलकर "ग्राम विकास के लिये युवाओं की भागीदारी" विषय पर चर्चा2020-02-14राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों से मिलकर "ग्राम विकास के लिये युवाओं की भागीदारी" विषय पर सरिया में आयोजित प्रदेश स्तरीय शिविर में चर्चा किया, नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी के मॉडल पर अमल करके छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बल, समाज को सशक्त वातावरण अवश्य मिलेगा। इस दौरान उत्कृष्ट राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।टी. एस. सिहदेव जी की अध्यक्षता में रायगढ़ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा बैठक2020-02-05आदरणीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिहदेव जी की अध्यक्षता में रायगढ़ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा बैठक में शामिल हुआ। स्वास्थ्य मंत्री जी ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज भवन के जल्द संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये, अस्पताल संचालन के लिए विशेष चिकित्सक तथा तकनीशियन की भर्ती के लिए श्री माननीय मंत्री जी ने निर्देशित किया। कॉलेज के छात्रों से मुलाकात कर लगातार 24 घंटे लाइब्रेरी खुले रखने की मांग पर डीन को निर्देशित किया।वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श2020-02-03आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता तथा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति और नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।खेल विकास प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की प्रथम बैठक2020-02-01प्रदेश के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में खेल विकास प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की प्रथम बैठक में शामिल होकर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए। तीरंदाजी, एथलेटिक, क्रिकेट, स्विमिंग, आर्चरी, इंडोर गेम्स (मार्शल आर्ट), फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों के लिए खेल अकादमी प्रारंभ की जाएगी, बैठक में खिलाड़ियों को विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया, प्रदेश में विलुप्त होते पारंपरिक खेलों-गेंडी, भौंरा, फुगड़ी जैसे खेलों को प्रोत्साहित करने का निर्णय भी मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लिया गया, खेल सुविधाओं और खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को सही मान देकर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करे हमारी यही प्राथमिकता है।रायगढ़ में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली2020-01-26देश प्रेम का भाव लिए प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अभूतपूर्व जनउत्साह के बीच लोकतंत्र का उत्सव मानाने का अवसर प्राप्त हुआ, रायगढ़ में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव - 2020 समापन2020-01-14राज्य के युवाओं ने जिस प्रकार युवा महोत्सव में भाग लेकर छत्तीसगढ़ के खेल, कला-संस्कृति का प्रदर्शन कर खेलबो, जीतबो और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया, महोत्सव के आरम्भ से कल समापन तक लगभग 7000 युवाओं ने महोत्सव में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया, इसके लिए मैं आप सभी कलाकारों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करता हूँ एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।महापौर शपथ ग्रहण समारोह2020-01-13रायगढ़ नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती जानकी काटजू जी एवं सभापति श्री जयंत ठेठवार जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें नव दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन की शुभकामनाएं दी। रायगढ़ की जनता की सेवा में, महापौर जी के कुशल नेतृत्व में पार्षदगणों को भी अपने दायित्वों को निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। शपथ ग्रहण के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी, रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी एवं रायगढ़ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार जी भी उपस्थित रहें।दीदी बर्तन बैंक और कपड़ा व थैला भंडार का शुभारंभ2020-01-13न्यू ऑडिटोरियम परिसर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दीदी बर्तन बैंक और कपड़ा व थैला भंडार का शुभारंभ किया। दीदी बर्तन बैंक से कम दरों में बर्तन किराए में उपलब्ध होगी और कपड़ा व थैला भंडार में हस्तनिर्मित कपड़े व थैले उपलब्ध होंगे, जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ नागरिकों को कम दाम में उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी और हम सभी प्लास्टिक मुक्त वातावरण निर्मित करने की ओर अग्रसर होंगे।शपथ ग्रहण समारोह, नगर पालिका निगम, चिरमिरी2020-01-13नगर पालिका निगम, चिरमिरी में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी, कैबिनेट मंत्री मान. टी एस सिंहदेव जी, श्री जयसिंह अग्रवाल जी व अन्य उपस्थित सम्माननीय अतिथियों के साथ शामिल हुआ। इस उपलक्ष्य पर सभी नवनिर्वाचितों को नई जिम्मेदारी हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।युवा महोत्सव2020-01-12समस्त युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, भारतीय मुक्केबाज़ पद्मश्री विजेंदर सिंह जी एवं समस्त सम्माननीय अतिथियों की उपस्तिथि में मंच साझा कर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया। राज्य के नव युवाओं के प्रतिभा एवं हुनर को उभारने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार सदैव तत्पर है। युवा महोत्सव में शामिल राज्य के सभी युवाओं, कलाकारों एवं खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।किरोड़ीमल नगर पंचायत में लोकार्पण एवं भूमिपूजन2019-11-14किरोड़ीमल नगर पंचायत में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्र वासियों से मुलाक़ात की, इस दौरान रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी एवं लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिदार जी के साथ एपीएल कार्डधारियों को राशनकार्ड एवं समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 24 हितग्राहियों को चेक वितरित किया।राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से बातचीत2019-11-14राजीव भवन में आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा। इस अवसर पर श्री गिरीश देवांगन जी, श्री शैलेश नितिन जी , श्री महेंद्र छाबड़ा जी एवं श्री विद्याभूषण जी भी उपस्थित थे।खनिज न्यास निधि (DMF) समिति की बैठक2019-11-13रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री Ravindra Choubey जी, जिले के सभी विधायकगणों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में खनिज न्यास निधि (DMF) समिति की बैठक संपन्न हुयी जिसमें हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी,जिले को अपना मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए श्री रविन्द्र चौबे जी का आभार ।