ग्राम भागोडीह, झाराडीह, बकेली, कलमीपाठ, बगडेवा में जनसम्पर्क
2021-08-26
अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भागोडीह, झाराडीह, बकेली, कलमीपाठ, बगडेवा में जनसम्पर्क कर ग्रामीणजनों की समस्याओं से अवगत हुआ और सभी गांवों में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर उन्हें जनहित में समर्पित किया। #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़
जनसंपर्क के दौरान ग्राम- नवापारा (पूर्व), टायंग, जैमुरा, पंडरीपानी, सोंण्डका, बासनपाली (सोंण्डका) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
2021-08-24
खरसिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्राम- नवापारा (पूर्व), टायंग, जैमुरा, पंडरीपानी, सोंण्डका, बासनपाली (सोंण्डका) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। इस दौरान आप सभी से मिले स्नेह और सम्मान से अभिभूत हूँ, आप सभी का धन्यवाद।
नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों के परिवारों और कोरोना वारियर्स का सम्मान
2021-08-15
बलौदाबाजार में आयोजित स्वतंत्रता उत्सव के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नक्सल हिंसा में शहीद हुए लोगों के परिवारों और कोरोना वारियर्स का सम्मान किया
आजादी की 75वीं वर्षगांठ
2021-08-15
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज बलौदाबाजार में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी,मंच से जिले के भटगांव और सुहेला उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने की क्षेत्रवासियों को बधाई दी,आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
2021-08-12
खरसिया विकासखंड में जनसंपर्क के दौरान 50 लाख की लागत से विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण किया साथ ही जोबी में कॉलेज भवन का शिलान्यास कर वनमंडल काफरमार में आयोजित वनमहोत्सव में शामिल हुआ। इस दौरान क्षेत्रवासियों को ग्रामीण तथा वनांचल क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से अवगत कराया।
तूरेकेला से हालाहुली तक हुए सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता का निरीक्षण
2021-08-10
आज तूरेकेला से हालाहुली तक हुए सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता का निरीक्षण कर पी डब्लू डी के अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ समझौता न करने के सख्त निर्देश दिए और जल्द ही मरम्मत करने के लिए कहा ।
विश्व आदिवासी दिवस
2021-08-09
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट रायगढ़ में सभी आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।
ग्राम पुरैना खपरी में बने गौठान एवं बलौदाबाजार में बने शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण
2021-07-31
आज अपने प्रभार जिला बलौदाबाजार जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से कार्यों की जानकारी ली और ग्राम पुरैना खपरी में बने गौठान का निरीक्षण किया इस दौरान बलौदाबाजार में बने शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया।
बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन
2021-07-24
माननीया मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के साथ अपने प्रभार जिले बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन किया और वहां उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन
2021-07-24
माननीया मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी के साथ अपने प्रभार जिले बालोद के आमापारा में निर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम,लाइब्रेरी,साइंस लाइब्रेरी ,रोबोटिक्स लैब और ऑडिटोरियम का अवलोकन किया और वहां उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।
बालोद में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा
2021-07-24
अपने प्रभार जिले बालोद में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की और लंबित कार्यों के शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया, समीक्षा के दौरान,कोविड नियंत्रण और टीकाकरण की भी विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली,साथ ही सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से जानकारी ली।
ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान का निरीक्षण
2021-07-23
बालोद विकासखंड के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान का निरीक्षण कर वहां संचालित विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों का जायजा लिया। स्वसहायता समूह के सदस्य वर्मी कंपोस्ट,गौपालन,मत्स्यपालन और कड़कनाथ मुर्गी पालन के माध्यम से खुद को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में आयोजित उमंग बाल सभा कार्यक्रम
2021-07-16
खरसिया के लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उमंग बाल सभा कार्यक्रम में शामिल होकर वहां उपस्थित सम्माननीय शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की परिकल्पना से निर्मित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जैसे संस्थान में बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं ,आने वाले समय में और भी स्कूल खुलें इसके लिए मैं संकल्पबद्ध हूँ ,कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनता और अधिकारियों का धन्यवाद
रायगढ़ के माननीय प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय जी और अधिकारियों की उपस्थिति में विभागीय कार्यों की स्थिति पर समीक्षा बैठक
2021-07-13
रायगढ़ के माननीय प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय जी और अधिकारियों की उपस्थिति में विभागीय कार्यों की स्थिति पर समीक्षा बैठक में शामिल हुआ तथा लंबित कार्यों को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देशित किया।
बाबा सत्यनारायण जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की।
2021-07-12
कोसमनारा में बाबा सत्यनारायण जी के जन्मदिन के अवसर पर दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com