रानीसागर से रायगढ़ चौक खरसिया तक निर्माणाधीन एन एच 49 का निरीक्षण
2021-07-12
रानीसागर से रायगढ़ चौक खरसिया तक निर्माणाधीन एन एच 49 का निरीक्षण कर सड़क की गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया,निर्माण अवधि में आवागमन की व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए ।
टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से मुलाकात
2021-07-08
टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें जीत दर्ज करने के लिए शुभकामनाएं दीं । मुझे भरोसा है कि अपने मेहनत और लगन से आप देश को गौरवान्वित करेंगे I
झीरम श्रद्धांजलि दिवस
2021-05-25
पिताजी और भैया आप दोनों हमेशा हमारी स्मृतियों में जिंदा रहेंगे, मेरा जीवन, मेरे कर्म और देश के प्रति समर्पण सदैव आप दोनों से प्रेरित होते रहेंगे, कोटि कोटि प्रणाम। 🙏 #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस
राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2020-21 की पहली क़िस्त
2021-05-21
पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की स्मृति दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ फसल 2020-21 की पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए प्रदेश की 22 लाख किसानों के खाते में अंतरित किया। इस दौरान साथी मंत्रीगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे, साथ ही सांसद एवं विधायकगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित रहे। #KisanKoNYAY
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
2021-05-10
रायगढ़ जिले में कोविड संक्रमण से निपटने एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की, मरीजों को आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, साथ ही नर्सिग व मेडिकल स्टाफ के 598 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द जॉइनिंग करवाने के लिए निर्देशित किया।
ग्राम - गोर्रा, राईतराई, बुलांकी, बासनपाली, पुटकापूरी, नवापारा (मांड) एवं कौआताल में जनसंपर्क
2021-03-19
खरसिया विधानसभा के ग्राम - गोर्रा, राईतराई, बुलांकी, बासनपाली, पुटकापूरी, नवापारा (मांड) एवं कौआताल में जनसंपर्क कर अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान ग्राम के माताओं बहनों से भेंट कर उनकी समस्या से अवगत हुआ जिसके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
अष्टप्रहरी नाम यज्ञ
2021-03-18
ग्राम टपरदा में अष्टप्रहरी नाम यज्ञ में शामिल होकर प्रभु श्री राम-कृष्ण से प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।
जनसंपर्क ग्राम - औरदा, तिऊर, नवापारा, तुरेकेला
2021-03-17
खरसिया विकासखंड में जनसंपर्क के दौरान ग्राम - औरदा, तिऊर, नवापारा, तुरेकेला में 61 लाख रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके शीघ्र निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्राम - कोसमनारा, धनागर, जोरापाली, कुसमुरा, कोतरा एवं कुरमापाली का दौरा
2021-03-15
छत्तीसगढ़ महतारी की माटी जहां किसान और श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक है, जो अपनी मेहनत और श्रम से छत्तीसगढ़ की धरती में फसल उगाकर और विकास कार्यों में योगदान देकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गावों की समृद्धि एवं विकास के लिए रायगढ़ विकासखंड के ग्राम - कोसमनारा, धनागर, जोरापाली, कुसमुरा, कोतरा एवं कुरमापाली का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
फेंसिंग के प्रतिस्पर्धियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ
2021-03-11
आरंग स्थित वेंकटेश्वर सिग्नेचर इंटरनेशनल स्कूल में फेंसिंग के प्रतिस्पर्धियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ किया, इस कैम्प के माध्यम से खिलाड़ी अपनी खेलप्रतिभा को सही दिशा दे पाएंगे, इस दौरान सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर राज्य का नाम रौशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ग्राम- कोतमरा में स्वयम्भू महादेव के दर्शन
2021-03-11
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खरसिया के समीप ग्राम- कोतमरा में स्वयम्भू महादेव के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
19वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता
2021-02-27
छत्तीसगढ़ राज्य रायफल एसोसिएशन एवं जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड द्वारा माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल चौथी बटालियन के शूटिंग रेंज में आयोजित 19वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह आयोजन युवाओं के लिए उनकी प्रतिभा को निखारने का बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है, ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिले इसलिए ग्रामीण क्षेत्र अभ्यास योजना शुरू की गई है।
प्रेसीडेंट कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा खेलभांठा मैदान, सारंगढ़
2021-02-20
सारंगढ़ खेलभांठा मैदान में आयोजित प्रेसीडेंट कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी।
वैदिक धर्म महोत्सव, तुरंगा
2021-02-19
तुरंगा (पुसौर) में वैदिक धर्म महोत्सव के आयुष्काम ब्रम्ह परायण महायज्ञ में शामिल होकर समाज कल्याण की प्रार्थना की ।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम सम्मेलन
2021-02-18
रायगढ़ के पालूराम धनानिया कॉलेज में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम सम्मेलन में शामिल हुआ, और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , इस दौरान कॉलेज में खेल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया एवं खिलाड़ियों को होने वाली असुविधाओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com