खरसिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा
2021-01-06
खरसिया विधानसभा के ग्राम - दर्रामुड़ा, भगोराडीह, जबलपुर, झिटीपाली, बिंजकोट, गिण्डोला में ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुरूप आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक चबूतरा एवं सी.सी. रोड जैसे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान अपने ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ, जिसके शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, छत्तीसगढ़ सरकार ग्राम एवं ग्रामवासियों के विकास को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
लोकार्पण एवं शिलान्यास, आम सभा रायगढ़
2021-01-01
रायगढ़ मिनी स्टेडियम में आयोजित आम सभा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने रायगढ़ जिले के सड़क, भवन, प्रयोगशाला जैसे 106 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी समूह की माताओं बहनों से भी मिले और उनके कार्यों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। रायगढ़ को प्रगति और विकास की ओर अग्रसर करने के लिए मान. मुख्यमंत्री जी एवं प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी का धन्यवाद,आप सभी को शुभकामनाएं।
नवा छत्तीसगढ़ के 2 बछर
2020-12-17
जनविश्वास के दो वर्ष पूर्ण होने पर कल रायगढ़ में प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियों और चल रही योजनाओं पर चर्चा की, कृषि, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में चल रही योजनाओं से समस्त प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं ,कोरोना काल में एक ओर जहाँ देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही थी, छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव विपरीत रहा। इन 2 वर्षों में सरकार ने 36 वादों में से 24 वादें पूरे किये, प्रदेश सरकार गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने लिए तत्पर है, प्रदेश को नित निरंतर विकास की राह में आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित समस्त जनसेवकों को शुभकामनाएं। #नवा_छत्तीसगढ़_के_2_बछर
बात हे स्वाभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के
2020-12-17
छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर समस्त मंत्रिमंडल के साथ मिलकर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राम वन गमन परिपथ पर्यटन रथयात्रा का स्वागत
2020-12-16
रायगढ़ में क्षेत्रवासियों के साथ राम वन गमन परिपथ पर्यटन रथयात्रा का स्वागत कर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी की मूर्ति में पुष्पांजलि अर्पित किया और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा
2020-12-15
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा को ध्वज दिखाकर सूरजपुर से रवाना किया, उत्तर और दक्षिण से एक साथ शुरु हुई यह यात्रा 4 दिनों में 1575 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ से छत्तीसगढ़ की तीर्थ एवं पर्यटन स्थल को नयी पहचान मिलेगी। जय श्री राम
हाईटेक बस स्टैंड, सूरजपुर
2020-12-15
सूरजपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की उपस्थित में आयोजित हाईटेक बस स्टैंड के लोकार्पण समारोह में शामिल हुआ। सभी सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुगमता मिलेगी, आप सभी को शुभकामनाएं। #गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़
समीक्षा बैठक
2020-12-08
रायगढ़ कलेक्टोरेट में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुआ, कोरोना संक्रमण के दौरान भी कार्य निर्बाध रूप से जारी रहा, जिससे लंबित प्रकरणों में कमी आयी, बैठक के दौरान लोकसेवा गारंटी योजना के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
2020-12-07
केन्द्र तेलीपाली धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं किसान साथियों की समस्याओं से अवगत होकर वहां उपस्थित अधिकारियों त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये ।
लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह, जशपुर
2020-12-04
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के साथ जशपुर में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल हुआ। मान. मुख्यमंत्री जी ने 792 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से 96 कार्यों का भूमिपूजन एवं 102 कार्यों का लोकार्पण कर जशपुर जिले के विकास के लिए समर्पित किया। जनता को समर्पित की गयी विभिन्न विकास कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद।
आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक क्षेत्र कॉरिडोर का भूमिपूजन
2020-12-02
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में आईआईटी भिलाई के शैक्षणिक क्षेत्र कॉरिडोर के भूमिपूजन एवं विभिन्न भवनों की अधिरचना स्थापन कार्यक्रम और ब्रिक लेयिंग सेरेमनी में शामिल हुआ, इस दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा आईआईटी भिलाई के 3D मॉडल का अनावरण भी किया गया।
कैबिनेट की बैठक
2020-10-08
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भाग लिया एवं राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न कार्ययोजना निर्माण पर अपने विचार रखे।
बाढ़ से प्रभावित पीढ़ितों से भेंट
2020-08-30
रायगढ़ जिले में बाढ़ से प्रभावित पीढ़ितों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना, पीड़ितों की सुविधा के लिए बने राहत केंद्र पड़ीगांव, छिछोरा, उमरिया, बोंदा, बुनगा में दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बाढ़ पीढित गांवों का दौरा
2020-08-30
लगातार बारिश से नदी के निकट बसे गांव - रायपाली, खपरापाली, बाराडोली, सिंगपुरी, चंघोरी, सिलाड़ी, जिलाड़ी, नवापारा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, आज उन सभी गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिला और उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस आपदा में उनके फसल और मकान के नुकसान के पूर्ति के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया।
74वां स्वतंत्रता दिवस
2020-08-15
आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया साथ ही उत्कृष्ट नागरिकों को प्रशस्ति पत्र वितरण भी किया। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। ।।जय हिंद।।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com