जल जंगल और जमीन की रक्षा की दिशा में कदम
2020-08-09
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर डोमनारा में शहीद वीरनारायण सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर बरगढ़ खोला स्थित फरकानारा से आदिवासी भाई बहनों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया, वन अधिकार पत्र वन्य क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के जल जंगल और जमीन की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, इसके माध्यम से हितग्राहियों के द्वारा पीढ़ियों से काबिज भूमि उनके नाम से शासकीय दस्तावेजों में दर्ज हो जाएगी और वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे । आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पित है, विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं। #WorldTribalDay
जिला पुलिस की विशेष पहल 'एक रक्षासूत्र मास्क का'
2020-08-03
रायगढ़ एवं खरसिया में जिला पुलिस की विशेष पहल 'एक रक्षासूत्र मास्क का' में रायगढ़ की जनता ने अपनी तत्परता और सहयोग से रिकॉर्ड संख्या में मास्क वितरित कर जागरूकता का परिचय दिया ,इस अवसर पर रायगढ़ और खरसिया में जिला पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बहनों से राखी बंधवाई और सबके साथ मिलकर 'एक रक्षासूत्र मास्क का' से जुड़ने का आवाह्न किया। रायगढ़ एवं खरसिया पुलिस टीम को इस अनूठे और प्रशंसनीय अभियान की पहल के लिए बधाई तथा इस अभियान में जुड़ कर इसे वृहद रूप से सफल बनाने हेतु रायगढ़ की जनता का बहुत बहुत आभार।
"प्लास्टिक देवा-चावल लेवा" जागरूकता अभियान
2020-07-26
रायगढ़ के ग्राम उच्चभिट्ठी के राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं की विशेष सोच और पहल से "प्लास्टिक देवा-चावल लेवा" जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई,मुझे इस नेक अभियान के शुभारंभ का अवसर प्राप्त हुआ। पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर वातावरण स्थापित करने की यह सोच प्रशंसनीय और कारगर है, समाज को पर्यावरण संरक्षण की दिशा की ओर बढ़ाने के लिए युवा शक्तियों का मैं अभिनन्दन करता हूँ। आप सभी को शुभकामनाएं।
नवनिर्मित आदिवासी बालक छात्रावास का लोकार्पण एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भूमि पूजन
2020-07-24
कल खरसिया विकासखंड के ग्राम मुरा में छात्रों की सुविधा के लिए नवनिर्मित आदिवासी बालक छात्रावास का लोकार्पण किया, साथ ही निकट भविष्य में बनने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय का भी भूमि पूजन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कैम्प लगाकर राशनकार्ड विहीन लोगों के कार्ड बनवाने तथा पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए निर्देशित किया ।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि के शासी परिषद की बैठक
2020-07-22
आज रायगढ़ जिले के प्रभारी एवं राज्य के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि के शासी परिषद की बैठक में शामिल हुआ ,इस बैठक में डी एम एफ मद से लगभग साठ करोड़ की राशि के कार्यों को स्वीकृति मिली,इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जैसे जन कल्याणकारी कार्यो में किया जा रहा है ,बैठक में जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई| इस दौरान राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी अधिकारीगणों से ली।
हरेली के पावन तिथि म तेंदूमुड़ी गाँव के गौठान म खेती किसानी के औजार के पूजा-अर्चना
2020-07-20
हमर छत्तीसगढ़ महतारी के पहिली तिहार हरेली के पावन तिथि म तेंदूमुड़ी गाँव के गौठान म खेती किसानी के औजार के पूजा-अर्चना करके प्रदेस के सुख-समृद्धि के प्रार्थना करेव अऊ छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैसी योजना 'गोधन न्याय योजना' के शुभारंभ कर गोबर खरीदी के लेखा जोखा के हिसाब रखे खातिर खाताबुक के विमोचन करेव। सरकार के ए महत्वकांक्षी योजना ले पशुपालक अऊ किसान मन ल आय अऊ रोजगार के नवा रद्दा मिलही संग म जैविक खेती ल घलो बढ़ावा मिलही। आप सबो ल हरेली के गाड़ा-गाड़ा बधाई। #NavaCGHareli2020
वन महोत्सव एवं शासकीय औषधालय भवन भूमिपूजन
2020-07-18
आज ग्राम टांडापारा में वन महोत्सव और बर्रा में शासकीय औषधालय भवन के भूमिपूजन में शामिल हुआ , अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता से मिलकर उन्हें ग्रीनचर्या के महत्व के बारे में बताया और सबके साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया,खरसिया वन परिक्षेत्र के अंतर्गत इस अभियान में 2 हेक्टेयर भूमि में कुल 2056 फलदार पौधे रोपित किये गए हैं, कोरोना संकट और विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं ने यह बता दिया है कि समय आ चुका है कि हम प्रकृति को कुछ वापस लौटाएं,कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों के समय पर भुगतान के लिए निर्देशित किया और साथ ही ग्राम वासियों से अन्य समस्याओं पर चर्चा की, आप सभी ग्रामीणजनों का धन्यवाद।
विकास कार्यों का लोकार्पण
2020-07-13
आज खरसिया क्षेत्र के ग्राम - सरवानी, बरगढ़ और पलगढ़ा में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निर्मित सीसी रोड, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, पीडीएस भवन जैसे निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर उन्हें जनता की सेवा में समर्पित किया। कोरोना संकट ने अनेक निर्माण कार्यों में बाधा उत्पन्न की है,ऐसे कार्यों को अब शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया,ग्राम सरवानी के सीसी रोड को शीघ्र ही मुख्य सड़क मार्ग से जोड़े जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिया।
वृक्षारोपण अभियान #Greenचर्या
2020-07-12
आज रायगढ़ क्षेत्र में सम्माननीय शिक्षक गणों और क्षेत्र विधायक श्री प्रकाश नायक जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल जी के साथ 300 पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान #Greenचर्या को आगे बढ़ाया, साथ ही पूरे प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ शिक्षक एसोसिएशन के शिक्षकगणों ने एक लाख बीस हजार सात सौ बीस पौधे रोपित किये, समाज को शिक्षित और प्रेरित करने वाले शिक्षकों की इस पहल से प्रदेश में हरियाली का विस्तार होगा, अभियान में शामिल समस्त शिक्षकों का बहुत बहुत धन्यवाद। #InitiateGreenचर्या_InYourदिनचर्या
मुनगा महाअभियान का शुभारंभ
2020-07-06
स्वस्थ तन- तंदरुस्त मन कुपोषण मुक्त हो-हर बचपन आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चपले के विद्यालय परिसर में मुनगा का पौधा रोपित कर मुनगा महाअभियान का शुभारंभ किया,आयरन और प्रोटीन से भरपूर मुनगा खून की कमी और कूपोषण जैसी विकराल समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए सहयोगी होगा, सभी प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक ऐसे लाभकारी पौधों का रोपण करें ताकि समाज लाभान्वित हो सके।
कोतरा रोड रेल्वे ओवहरब्रिज निर्माण कार्य का शुभारंभ
2020-07-03
लम्बे समय से कोतरा रोड रेलवे ओवरब्रिज का कार्य तकनीकी कारणों से औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुआ था, कल कोतरा रोड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी के साथ शुभारम्भ किया। अधिकारियों को तय समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस निर्माण से लोगों की आवागमन में होने वाली समस्या समाप्त होगी साथ ही समय की बचत होगी।
खरसिया-डभरा मार्ग व मुड़पारा-भैनापारा मार्ग का जायजा
2020-06-26
खरसिया विधानसभा के तीनों वि.ख.- पुसौर, रायगढ़ और खरसिया में सड़क निर्माण के वर्तमान स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली साथ ही खरसिया-डभरा मार्ग व मुड़पारा-भैनापारा मार्ग का जायजा लिया। जिन सड़कों का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है उसे शीघ्र अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। बरसात के बाद सड़क निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाएगा तब तक आवागमन सुचारू रूप से चलते रहे इसके लिए स्लेग लगाने के लिए निर्देशित किया।
धरमजयगढ़ परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक में 7.22 करोड़ के कार्यों का अनुमोदन
2020-03-12
धरमजयगढ़ परियोजना सलाहकार मण्डल की आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री लालजीत सिंह राठिया जी एवं समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ शामिल होकर आश्रम शाला तथा छात्रावासों में शुद्ध पेयजल व सोलर लाईट की व्यवस्था तथा लाईब्रेरी निर्माण, कन्या छात्रावासों में बालिकाओं के लिए सेनेटरी नेपकिन, स्वास्थ्य सेवा अंतर्गत सिकल सेल के बेहतर इलाज को प्राथमिकता देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए साथ ही कृषि प्रणाली के पुनरूद्धार की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। NRLM से कोसा धागा निर्माण कार्य को जोड़ते हुए महिला स्व-सहायता समूहों के चयन एवं सिकल सेल की जांच व इलाज के लिए आवश्यक दवाई तथा मशीनों का प्रबंध करने के लिए भी अधिकारियों निर्देशित किया। विकास कार्यों के लिए 7.22 करोड़ राशि का अनुमोदन किया गया है जिससे 7 विकासखण्डों के 230 ग्रामों के 22,550 हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम महका में आयोजित कार्यक्रम
2020-03-08
नारी परिवार, समाज तथा देश को आगे ले जाने का ताकत रखती है, महिला सशक्तिकरण, स्वावलम्बन एवं सम्मान ही वास्तव में महिला दिवस मनाने का सही अर्थ है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे वे समाज में सशक्त और स्वावलंबी महिला के रूप में उदहारण बनें। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम महका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र की माताओं बहनों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का न्यायधानी बिलासपुर में हार्दिक स्वागत
2020-03-01
माननीय महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का न्यायधानी बिलासपुर में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com