राठिया समाज द्वारा आयोजित ठाकुरदेव महोत्सव
2021-02-17
मांड कुरकुट संगम चन्द्रशेखरपुर (ऐडू) में राठिया समाज द्वारा आयोजित ठाकुरदेव महोत्सव में शामिल होकर वहां उपस्थित लोगों से मुलाक़ात कर ठाकुरदेव जी से सभी के सुखद जीवन की प्रार्थना की।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन
2021-02-16
श्री सत्यनारायण बाबा के पावन धाम कोसमनारा में रायगढ़ जिला साहू संघ द्वारा आयोजित समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुआ, वहां नवनिर्मित भक्त शिरोमणि माता के मंदिर में आशीर्वाद लेकर के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखद जीवन की प्रार्थना की।
रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट मैच, खरसिया
2021-02-11
अपने हुनर को बड़े स्तर तक पहुँचने के लिए एक शुरुआत की जरुरत पड़ती है, और इसी शुरुआत से यूथ को स्वयं की प्रतिभा का आंकलन करने का सबसे सही अवसर मिलता है। खरसिया क्षेत्र में यंग स्टार क्रिकेट क्लब हर वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान कर रहे हैं, मैं पूरी टीम को इस काम के लिए शुभकानाएं देता हूँ। कल खरसिया टाउन हॉल मैदान में क्रिकेट मैच देखकर बहुत आनंद मिला और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें खेल के लिए शुभकामनाएं दी।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा, ग्राम - खोखरा
2021-02-07
श्रीमद्भागवत गीता न केवल धर्म का उपदेश देती है, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाती है, अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोखरा में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा में शामिल होकर कथा सुना और व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। जय श्री कृष्ण
क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम मदनपुर
2021-01-31
खरसिया के ग्राम मदनपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मैच में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर उन्हें बधाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
ग्राम- चिताकठर्रा, नंदगांव, तुमीडीह, डेराडीह, डोमनारा (कॉलोनी) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
2021-01-29
गांवों के सर्वांगीण विकास एवं ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित कर निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, ग्राम- चिताकठर्रा, नंदगांव, तुमीडीह, डेराडीह, डोमनारा (कॉलोनी) में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीण जनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना।
72 वाँ गणतंत्र दिवस
2021-01-26
बिलासपुर में ध्वजारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया। इस दौरान कोरोना काल में सबसे आगे रहकर नागरिकों की सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वहाँ उपस्थित समस्तजनों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जय हिंद
अखिल भारतीय रामनामी महासभा (बड़े भजन मेला )
2021-01-24
अपना रोम रोम प्रभु राम नाम में समर्पित करने वाले रामनामी समाज छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के प्रतीक हैं, सारंगढ़ तहसील के ग्राम नंदेली में भारतीय रामनामी महासभा द्वारा आयोजित बड़े भजन मेला में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं खाद्य एवं माननीय संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत जी के साथ शामिल हुआ, कार्यक्रम में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद।
आयुष स्वास्थ्य शिविर समापन समारोह
2021-01-18
शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय परिसर ,रायगढ़ में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में शामिल हुआ, इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से ग्रसित अनेक रोगियों का उपचार हुआ है, आयुर्वेद विभाग एवं समर्पण भाव से शिविर में सम्मिलित चिकित्सकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं।
ग्राम - अगासमार, छिरपानी, पण्डरमुड़ा, फरकानारा और पुछियापाली में जनसंपर्क के दौरान ग्रामजनों से भेंट
2021-01-18
जन सेवक रूप में मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि प्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रवासियों से भेंट हो। जनसंपर्क एक माध्यम है उनसे भेंट कर समस्याओं से अवगत होने का। जनसंपर्क के दौरान ग्राम - अगासमार, छिरपानी, पण्डरमुड़ा, फरकानारा और पुछियापाली में ग्रामजनों से भेंट हुई साथ ही सी. सी. रोड, मंच निर्माण पी. डी. एस. भवन जैसे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
खरसिया के शासकीय अस्पताल एवं कोविड वेक्सिन सेंटर का निरीक्षण
2021-01-16
खरसिया के शासकीय अस्पताल एवं कोविड वेक्सिन सेंटर का निरीक्षण किया। शासकीय अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की स्वीकृति मिल गयी है, खरसिया में सुव्यवस्थित अस्पताल हो इसके लिए ब्लड बैंक स्थापना की स्वीकृति के लिए भी प्रयास जारी है। इस दौरान खरसिया शासकीय अस्पताल में दन्त चिकित्सा कक्ष एवं एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया।
छत्तीसगढ़ कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पोस्टर का विमोचन
2021-01-15
माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के कार्यालय में उनके साथ छत्तीसगढ़ कॉउन्सिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा बनाये गए पोस्टर का विमोचन किया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान समारोह
2021-01-12
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होकर उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वयं सेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों एवं संस्थाओं को पुरष्कार देकर सम्मानित किया। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने सेवाकार्यों के माध्यम से जीवंत रखने वाले समस्त NSS के छात्र साथियों को शुभकामनाएं
पुसौर विकासखंड में अनेक विकास कार्यों तथा अमलडीहा में गौठान का लोकार्पण
2021-01-09
पुसौर विकासखंड के ग्राम टेका एवं पचेड़ा में अनेक विकास कार्यों तथा अमलडीहा में गौठान का लोकार्पण किया। गोधन न्याय योजना से ग्रामवासियों को आजीविका संवर्धन के साथ और भी अन्य लाभ मिल रहे हैं जैसे मछली पालन, मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट से फसल उत्पादन में जैविक खाद को बढ़ावा और गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके शीघ्रता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
रायगढ़ विकासखंड के गांवों का दौरा
2021-01-07
रायगढ़ विकासखंड के ग्राम गढ़कुर्री, कुशवाबहरी, कोंड़तराई, डोंगीतराई में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों की सुविधाओं के लिए प्राथमिक शाला भवन, आंगनबाड़ी भवन, पानी टंकी, सी.सी. रोड जैसे विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। ग्रामवासियों से मिलकर उनका हालचाल जाना,, किसानों को मक्का एवं सरसों के बीज वितरित किया, साथ ही उनकी जरूरतों एवं समस्याओं से अवगत हुआ।राशन कार्ड में त्रुटी सुधार एवं निराश्रित विधवा पेंशन के लिए कैंप लगाकर पात्र हितग्राहियों के पंजीयन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपने क्षेत्र की बेटी अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी सुश्री वंदना मिंज को देश का प्रतिनिधित्व करते देख बहुत ख़ुशी हुयी, उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनकी उपलब्धि के लिए बधाइयाँ देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com