शत-शत नमन।।2019-08-10पिता तुल्य भैया का स्नेह और मार्गदर्शन मेरी प्रेरणा बन कर जीवन पर्यन्त मेरे साथ रहेंगे। ।। शत-शत नमन।।इंस्पायर कैम्प2019-08-07पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में आयोजित 19 वें इंस्पायर कैम्प का शुभारम्भ किया , इस इंस्पायर कैम्प के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 83 स्कूलों से 220 मेधावी छात्र-छात्राएं देश के जाने माने वैज्ञानिकों से सीधे रूबरू होंगे एवं विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित होंगे, मुझे पूर्ण विश्वास है कि बच्चों को अपनी प्रतिभा एंव रूचि को पहचानने में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होगा।शासकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण, बेरला2019-08-06शिक्षा के पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण विकल्प हों यही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है,कल बेमेतरा जिले के बेरला में शासकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ। ।। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ।।लोकार्पण, पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बोंदा2019-08-05पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बोंदा में 27 लाख रुपए की लागत की सीसी रोड, 10 लाख रुपए के पीडीएस गोदाम, 4.64 लाख की लागत से मुक्तिधाम एवं 2.50 लाख की लागत से बने शेड का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।हरेली तिहार बलरामपुर अउ सूरजपुर2019-08-01छत्तीसगढ़ के संस्कृति ल बचाये अउ पूरा देश मे हरेली तिहार ल पहचान मिले, ये मंशा से आज राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तर में आयोजित हरेली तिहार बलरामपुर अउ सूरजपुर के वासी मन मनाए, अउ ये अवसर में नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत नवनिर्मित 28 गोठान के लोकार्पण करे।लोकार्पण, ग्राम सेमरा2019-07-28ग्राम सेमरा में पाइपलाइन, पी.डी. एस. भवन, शेड निर्माण का लोकार्पण और ग्राम सेमीभांवर में सी.सी. रोड का भूमिपूजन व प्राथमिक शाला आहाता का लोकार्पण किया।भूमिपूजन एवं लोकार्पण, मौहापाली2019-07-22विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, साथ ही मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए पानी की टंकियां एवं बिजली के खंभे जनता की सेवा में समर्पित किए।समीक्षा बैठक,उच्च शिक्षा विभाग2019-07-02उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालयों के कामकाज और प्रवेश प्रकिया सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।संत माइकेल विद्यालय, रामभाटा2019-06-30रायगढ़ में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के साथ संत माइकेल विद्यालय, रामभाटा के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन किया, विद्यालय के सभी शिक्षकगणों और विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।वृक्षारोपण एवं वनमहोत्सव कार्यक्रम2019-06-29पौधा रोपण कर वन मंडल रायगढ़ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण एवं वनमहोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्रकृति को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की।श्री Anil Kumble जी से सौजन्य मुलाकात2019-06-26मंत्रालय परिसर में पूर्व टेस्ट क्रिकेट कप्तान एवं कोच भारतीय क्रिकेट टीम श्री Anil Kumble जी से सौजन्य मुलाकात हुई।ग्राम पुसलदा में ग्रामीण जनों से बातचीत2019-06-24विकासखंड पुसौर के ग्राम पुसलदा में ग्रामीण जनों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को समझा एवं क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर चर्चा कीगाड़ापाली, खम्हार, मीनगांव, केवाली, जोबी, बर्रा के ग्रामीणों से मुलाकात2019-06-07बरगड़ खोला क्षेत्र के ग्राम - गाड़ापाली, खम्हार, मीनगांव, केवाली, जोबी, बर्रा के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हल किये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी2019-06-07ग्राम - जोबी में निर्माणाधीन गोठान की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों से शीघ्र इस काम को पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया।कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात2019-06-04राजीव भवन में कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका यथासंभव निराकरण किया।