रक्षाबंधन
2019-08-15
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्यारी सी बिटिया से राखी बंधवाना एक सुखद अनुभव रहा, बिटिया को ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद।
स्वतंत्रता दिवस
2019-08-15
73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बलरामपुर - रामानुजगंज में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर देश की आन बान शान के लिए स्वयं को समर्पित करने वाले वीर शहीदों के परिवारजनों से भेंट कर उन्हें श्रीफल से सम्मानित किया। स्वतंत्रता पर्व की आप सभी को शुभकामनाएं।
नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का शुभारंभ, ग्राम-जुनवानी
2019-08-11
ग्राम-जुनवानी में 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से 33/11 के. व्ही. के नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया
वृक्षारोपण एवं पेयजल प्रोजेक्ट लोकार्पण
2019-08-11
कुसमरा विद्यालय प्रांगण में आयोजित वृक्षारोपण एवं पेयजल प्रोजेक्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुआ, रोटरी क्लब रायगढ़ ने कुसमरा विद्यालय में बाउंड्री घेराव, पेयजल की व्यवस्था एवं वृक्षारोपण कर अत्यंत पुनीत कार्य किया है, रोटरी क्लब रायगढ़ के सभी सदस्यों को साधुवाद।
शत-शत नमन।।
2019-08-10
पिता तुल्य भैया का स्नेह और मार्गदर्शन मेरी प्रेरणा बन कर जीवन पर्यन्त मेरे साथ रहेंगे। ।। शत-शत नमन।।
इंस्पायर कैम्प
2019-08-07
पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में आयोजित 19 वें इंस्पायर कैम्प का शुभारम्भ किया , इस इंस्पायर कैम्प के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 83 स्कूलों से 220 मेधावी छात्र-छात्राएं देश के जाने माने वैज्ञानिकों से सीधे रूबरू होंगे एवं विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित होंगे, मुझे पूर्ण विश्वास है कि बच्चों को अपनी प्रतिभा एंव रूचि को पहचानने में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होगा।
शासकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण, बेरला
2019-08-06
शिक्षा के पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण विकल्प हों यही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है,कल बेमेतरा जिले के बेरला में शासकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ। ।। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ।।
लोकार्पण, पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बोंदा
2019-08-05
पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बोंदा में 27 लाख रुपए की लागत की सीसी रोड, 10 लाख रुपए के पीडीएस गोदाम, 4.64 लाख की लागत से मुक्तिधाम एवं 2.50 लाख की लागत से बने शेड का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।
हरेली तिहार बलरामपुर अउ सूरजपुर
2019-08-01
छत्तीसगढ़ के संस्कृति ल बचाये अउ पूरा देश मे हरेली तिहार ल पहचान मिले, ये मंशा से आज राज्य सरकार द्वारा प्रदेश स्तर में आयोजित हरेली तिहार बलरामपुर अउ सूरजपुर के वासी मन मनाए, अउ ये अवसर में नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत नवनिर्मित 28 गोठान के लोकार्पण करे।
लोकार्पण, ग्राम सेमरा
2019-07-28
ग्राम सेमरा में पाइपलाइन, पी.डी. एस. भवन, शेड निर्माण का लोकार्पण और ग्राम सेमीभांवर में सी.सी. रोड का भूमिपूजन व प्राथमिक शाला आहाता का लोकार्पण किया।
भूमिपूजन एवं लोकार्पण, मौहापाली
2019-07-22
विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, साथ ही मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए पानी की टंकियां एवं बिजली के खंभे जनता की सेवा में समर्पित किए।
समीक्षा बैठक,उच्च शिक्षा विभाग
2019-07-02
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालयों के कामकाज और प्रवेश प्रकिया सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
संत माइकेल विद्यालय, रामभाटा
2019-06-30
रायगढ़ में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के साथ संत माइकेल विद्यालय, रामभाटा के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन किया, विद्यालय के सभी शिक्षकगणों और विद्यार्थियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।
वृक्षारोपण एवं वनमहोत्सव कार्यक्रम
2019-06-29
पौधा रोपण कर वन मंडल रायगढ़ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण एवं वनमहोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की एवं प्रकृति को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की।
श्री Anil Kumble जी से सौजन्य मुलाकात
2019-06-26
मंत्रालय परिसर में पूर्व टेस्ट क्रिकेट कप्तान एवं कोच भारतीय क्रिकेट टीम श्री Anil Kumble जी से सौजन्य मुलाकात हुई।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com