युवा महोत्सव
2020-01-12
समस्त युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, भारतीय मुक्केबाज़ पद्मश्री विजेंदर सिंह जी एवं समस्त सम्माननीय अतिथियों की उपस्तिथि में मंच साझा कर तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का शुभारम्भ किया। राज्य के नव युवाओं के प्रतिभा एवं हुनर को उभारने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार सदैव तत्पर है। युवा महोत्सव में शामिल राज्य के सभी युवाओं, कलाकारों एवं खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
किरोड़ीमल नगर पंचायत में लोकार्पण एवं भूमिपूजन
2019-11-14
किरोड़ीमल नगर पंचायत में लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्र वासियों से मुलाक़ात की, इस दौरान रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी एवं लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिदार जी के साथ एपीएल कार्डधारियों को राशनकार्ड एवं समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 24 हितग्राहियों को चेक वितरित किया।
राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से बातचीत
2019-11-14
राजीव भवन में आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा। इस अवसर पर श्री गिरीश देवांगन जी, श्री शैलेश नितिन जी , श्री महेंद्र छाबड़ा जी एवं श्री विद्याभूषण जी भी उपस्थित थे।
खनिज न्यास निधि (DMF) समिति की बैठक
2019-11-13
रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री Ravindra Choubey जी, जिले के सभी विधायकगणों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में खनिज न्यास निधि (DMF) समिति की बैठक संपन्न हुयी जिसमें हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी,जिले को अपना मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए श्री रविन्द्र चौबे जी का आभार ।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
2019-10-02
छत्तीसगढ़ की भूमि को कुपोषण मुक्त करने की ओर "मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान" में मेरा एक संदेश "कुपोषण को हटाना है। छत्तीसगढ़ को बेहतर बनाना है।"
श्रमिक भाई -बहनों को आवश्यक सामग्री का वितरण
2019-09-30
श्रमिकों के हुनर को और निखारने के लिए कल खरसिया के लखीराम ऑडिटोरियम में श्रमिक भाई -बहनों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया। शासन की योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से एनआरएलएम के तहत खरसिया विकासखण्ड को एक्सपेनसिव ब्लॉक घोषित किया गया है, ताकि हमारे क्षेत्र की महिलाएं किसी पर आश्रित न रहें और आने वाले समय में सभी को शासन की योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ मिल सकें।
मंत्रिमंडल बैठक
2019-09-27
मंत्रिमंडल की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में अनेक जनकल्याणकारी फैसले लिए गए, इस बैठक युवा साथियों के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से Sports Excellence center (Sports Academy)के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया है, छत्तीसगढ़ियों की खेल प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करने और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मा. मुख्यमंत्री जी का आभार।
शिक्षक दिवस
2019-09-05
शिक्षकों के प्रति विशेष आदर और सम्मान की भावना पिताजी के मन और कर्म और विचारों में जीवन पर्यंत रही, उनके इन्ही विचारों को आगे बढ़ाते हुए आज शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम जतरी, नन्देली और मदनपुर के शिक्षकगणों को सम्मानित किया और समाज निर्माण करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। ।। शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ।।
अखिल भारतीय चक्रधर समारोह
2019-09-03
माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी एवं कांग्रेस के सम्माननीय जनों के साथ रायगढ़ की संस्कृति और विरासत को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले अखिल भारतीय चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समारोह में प्रस्तुति देने के लिए आए गजल गायक श्री मनहर उदास जी और कत्थक नृत्यांगना श्रीमती महुआ शंकर जी को सम्मानित भी किया गया ।
पेयजल व्यवस्था का लोकार्पण
2019-09-01
खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-बेन्दोझरिया में आयोजित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम में पेयजल व्यवस्था का लोकार्पण किया, साथ ही क्षेत्र में जागरूकता लाने का सराहनीय कार्य करने वाली संस्था आरोह फाउण्डेशन को शुभकामनाएं दी।
लखीराम ऑडिटोरियम
2019-09-01
श्रमिकों के हुनर को और निखारने के लिए कल खरसिया के लखीराम ऑडिटोरियम में श्रमिक भाई -बहनों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया। शासन की योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे इसी उद्देश्य से एनआरएलएम के तहत खरसिया विकासखण्ड को एक्सपेनसिव ब्लॉक घोषित किया गया है, ताकि हमारे क्षेत्र की महिलाएं किसी पर आश्रित न रहें और आने वाले समय में सभी को शासन की योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ मिल सकें।
समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम
2019-09-01
खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-बेन्दोझरिया में आयोजित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम में पेयजल व्यवस्था का लोकार्पण किया, साथ ही क्षेत्र में जागरूकता लाने का सराहनीय कार्य करने वाली संस्था आरोह फाउण्डेशन को शुभकामनाएं दी।
राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह
2019-08-30
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के साथ खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 55 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने एवं झीरम घाटी के शहीदों के नाम से खेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा का मैं अभिनंदन करता हूं।
नंदेली में आसपास के ग्रामीण भाई-बहनों से मुलाकात
2019-08-27
अपने निवास नंदेली में आसपास के ग्रामीण भाई-बहनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना,आप सभी स्नेहीजनों से मिलना सदैव मुझे और काम करने की ऊर्जा प्रदान करता है।
नव राज्यपाल से भेंट
2019-08-18
छत्तीसगढ़ की नव राज्यपाल माननीया सुश्री अनुसुईया उइके जी से भेंट कर उनका अभिवादन किया, साथ ही माननीया राज्यपाल जी को प्रदेश के शासकीय विवि और कालेजों में अपनाई जा रही शिक्षा की नई व्यवस्था से अवगत कराया।

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com