जल, जंगल और जमीन के संरक्षक हमारे आदिवासी भाई-बहन
जल, जंगल और जमीन के संरक्षक हमारे आदिवासी भाई-बहनों के हित के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तत्पर है। यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे भी हम इसी तरह छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहेंगे। जय छतीसगढ़
देश के 34वें CIPET संस्थान का लोकार्पण
छत्तीसगढ़ को कौशल प्रशिक्षण में मजबूती देने के लिए कोरबा में नव स्थापित Central Institute of Plastics Engineering & Technology - CIPET युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अनेक अवसर प्रदान करेगा। कोरबा में मान. केंद्रीय मंत्री श्री Sadananda Gowda जी ने देश के 34वें CIPET संस्थान का लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ शासन इस संस्थान के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने एवं रोजगार प्रदान करने के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस दौरान मान. केंद्रीय मंत्री जी से खरसिया क्षेत्र में भी CIPET जैसी संस्थान प्रारंभ करने की मांग की जिससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा ऐसे संस्थानों के माध्यम से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
प्रभु श्रीराम के प्रति अपार श्रद्धा और अपनी विशेष परम्परा को संजोए रखने के लिये रामनामी समाज को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
सारंगढ़ के ग्राम उलखर में माननीय मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के साथ रामनामी मेले में शामिल होकर समाज के लोगों से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री Dr. Shivkumar Dahariya जी, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी, रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार जी एवं कांग्रेस के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। प्रभु श्रीराम के प्रति अपार श्रद्धा और अपनी विशेष परम्परा को संजोए रखने के लिये रामनामी समाज को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
19 वें राज्य युवा उत्सव के समापन समारोह
युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बोईरदादर स्टेडियम में आयोजित 19 वें राज्य युवा उत्सव के समापन समारोह में शामिल होकर क्षेत्र के प्रतिभावान युवा साथियों से मुलाकात की। युवा उत्सव कार्यक्रम द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं समस्त सहयोगी बंधु बधाई के पात्र हैं। समस्त सहयोगियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी
छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बारी रायगढ़ जिले के ग्राम जोबी में माननीय मुख्यमंत्री जी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गाँव योजना की शुरुआत कर गोठान का भूमिपूजन किया, गौमाता की सेवा हमारी संस्कृति रही है, गाँवों में गौठान की व्यवस्था से गायों की उचित देखरेख हो सकेगी और किसानों को खेती के लिए जैविक खाद उपलब्ध होंगे, जिससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी साथ ही गाँव में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। गाँव के ही किसान भाइयों द्वारा अक्षय चक्र पद्धति से बनाए गए वृत्ताकार बाड़ी के बारे में भी जानने का अवसर मिला, इस पद्धति से किसान भाई टमाटर, मिर्च, ककड़ी, प्याज, शिमला मिर्च का उत्पादन कर रहे हैं, प्रदेश सरकार की नीतियां और किसान भाइयों की मेहनत एक साथ मिलकर जरुर नरवा, गरुवा, घुरूवा, बारी के संरक्षण के हमारे संकल्प को पूरा करेंगी।
हाफ मैराथन - 2019
क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या नौजवान, इतवार की सुबह अटल नगर में आयोजित रायपुर हॉफ़ मैराथन में सभी प्रतिभागियों में उत्साह और ऊर्जा देखने लायक थी। 31 हज़ार से अधिक रजिस्ट्रेशन के साथ आयोजित यह प्रतियोगिता नवा छत्तीसगढ़-ऊर्जावान छत्तीसगढ़ के संदेश को बुलंद करने वाली थी। आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों के धन्यवाद एवं विजेताओं को शुभकामनाएं।
दीक्षांत समारोह पंडित रविशंकर शुक्ल और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय
दिन रात की मेहनत और बहुत लंबा सफर तय करने के बाद ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी जैसी उपाधि मिलती है, कहते हैं कि इस पड़ाव के बाद ही जीवन की असली परीक्षा शुरू होती है, पंडित रविशंकर शुक्ल और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उनकी डिग्री से सम्मानित किया, दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं,मुझे यकीन है कि PTRSU और KTUJM जैसे संस्थानों से निकल कर आप पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम अपने कार्यों से रौशन करेंगे।
रायगढ़ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया
रायगढ़ कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया, विकास कार्यों में हो रहे विलम्ब के कारणों को समझकर उनके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वृद्धा एवं अन्य पेंशनधारियों को समय से पेंशन मिले इसके लिये बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। एवं जिस गांव में मुक्ति धाम की आवश्यकता है वहाँ बनवाने हेतु निर्देश दिए।
ग्रामवासियों के बीच जाकर समस्याएं सुनने और उनकी परेशानियां दूर करने का अनुभव
ग्रामवासियों के बीच जाकर समस्याएं सुनने और उनकी परेशानियां दूर करने का अनुभव कार्यालय में बैठकर वही कार्य करने से बेहतर होता है। कल बरगड़ खोला क्षेत्र के ग्राम - गाड़ापाली, खम्हार, मीनगांव, केवाली, जोबी, बर्रा के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हल किये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी का संरक्षण सिर्फ एक नारा नहीं
नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी का संरक्षण सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि प्रकृति और प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य की एक दूरगामी सोच है, कल ग्राम - जोबी में निर्माणाधीन गोठान की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों से शीघ्र इस काम को पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार जी एवं समस्त अधिकारी,कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों के साथ सामुहिक योगाभ्यास किया,शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाये रखने के लिए योग बहुत आवश्यक है,आप भी अपने जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ जीवन का आनंद लें, योग दिवस की शुभकामनाएं। #YogaDay2019
गोठान दिवस
गोवर्धन पूजा और गोठान दिवस के सुअवसर पर ग्राम पंचायत-सरवानी एवं तेंदूमुड़ी के नवनिर्मित गौठान में छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार गौ माता की पूजा कर प्रदेश की सुख - समृद्धि की प्रार्थना की।
विजयादशमी
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व विजयादशमी पर खरसिया दशहरा मैदान में रावण दहन का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। क्षेत्रवासियों का जिस प्रकार कल और हमेशा से स्नेह और आशीर्वाद मिलता आया है उसके लिए मैं आप सभी का बहुत बहुत आभारी हूँ।
स्वर्ण जयंती समारोह NSS
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वर्ण जयंती समारोह पर स्वयंसेवकों को मान. मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel जी के साथ सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ।
मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह
माननीया राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी के साथ रायगढ़ जिले के ग्राम तारापुर में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं एवं एन सी सी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

Raipur

D1/2 Officers Colony,
Devendra Nagar Raipur,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 492001
Phone : 0771-2881030




Kharsia

Vill.+PO.-Nandeli,
Teh.+Dist.-Raigarh,
(Chhattisgarh)
Pin Code : 496001
Phone : 7000477747


Email-id
nandelioffice@gmail.com